Maharajganj Flood: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने महाराजगंज के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का किया दौरा, राहत कार्यों की समीक्षा की
Maharajganj Flood: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने महाराजगंज के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करते हुए राहत कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने इस दौरान बाढ़ पीड़ितों को राशन किट भी दिया.
Maharajganj Flood: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने आज महाराजगंज जनपद के निचलौल और नौतनवा तहसील क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई गावों के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और बाढ़ पीड़ितों को राशन किट वितरित किया. वित्त मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए बाढ़ से प्रभावित हर व्यक्ति तक तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए.
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करते समय केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार बेहद संवेदनशील है, जो जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती है. बाढ़ पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाई जा रही है. बाढ़ में गिरे मकानों के मकान का निर्माण कराया जाएगा.'
उन्होंने कहा कि 'बर्बाद हुई फसलों की भरपाई की जाएगी. इसके साथ ही बाढ़ के समय पुल-पुलिया और सड़क कट गए हैं, उसकी कैसे जल्दी से जल्दी निर्माण कराया जाए समीक्षा की गई है.' उन्होंने कहा कि 'बाढ़ आने के चार से छह माह पहले से ही बंधो के निर्माण मरम्मत सहित अन्य काम को पूरा कर लिया गया था. जिसका नतीजा है कि कोई बड़ा बांध इस बार की बाढ़ में नहीं टूटा.'
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव केवल ट्वीट और मीडिया के माध्यम से अपनी राजनीति करते हैं. भारतीय जनता पार्टी जमीनी हकीकत पर राजनीति करती है. प्रदेश में ना कहीं किसान नाराज है और ना ही शिक्षक नाराज हैं.'
उनका कहना है कि 'हमारी सरकार सब के प्रति संवेदनशील है और सबकी चिंता करती है. किसान महापंचायत को लेकर उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता है, वह महापंचायत कर अपनी मांग को रख रहे हैं. सरकार बार-बार कह रही है कि हम किसान के फायदे के लिए किसान बिल लेकर आए हैं. उसमें अगर किसानों को कोई कमी दिखती है तो वह अपना सुझाव दें उस पर निश्चित तौर पर विचार किया जाएगा.'
इसे भी पढ़ेंः
Azamgarh: आजमगढ़ में नाटकीय ढंग से दुल्हे को किया अगवा, तीन घंटे बाद डरा धमकाकर छोड़ा
Uttarakhand Politics: आप नेता दिनेश मोहनिया का बड़ा दावा, कहा- कई भाजपा नेता उनके सम्पर्क में हैं
यह भी देखेंः