Chamoli Disaster: यूपी के चंदौली का पंकज पांडे भी लापता, NTPC में है सुपरवाइजर
उत्तराखंड के चमोली जिले में आई आपदा के बाद कई लोग लापता हैं. यूपी के चंदोली जिले का भी एक युवक इस त्रासदी के बाद लापता हो गया है.
चंदौली. उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के बाद हुई भीषण त्रासदी में जहां कई लोग मारे गए हैं तो वहीं सैकड़ों लोग लापता हो गए हैं. यूपी के कई भी कई लोग इस त्रासदी के बाद लापता हो गए हैं. इनमें से एक नाम चंदौली के पंकज पांडे का भी है. केराय गांव का रहने वाला पंकज एनटीपीसी में सुपरवाइजर के पद पर था. पंकज ने दो साल पहले ही एनटीपीसी ज्वाइन की थी.
परिजनों का बुरा हाल पंकज के लापता होने की खबर जैसे ही परिजनों को पता लगी तो वे बेसुध हो गए. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में भी सन्नाया छाया हुआ है. पंकज की शादी दो साल पहले ही हुई थी. पंकज का एक बच्चा भी है. पंकज के परिजन उसकी सलामती के लिए भगवान से प्राथना कर रहे हैं.
यूपी के लगभग 70 लोग लापता उत्तराखंड में आई आपदा के बाद यूपी के लगभग 70 लोग लापता बताए जा रहे हैं. लापता में 34 लोग लखीमपुर खीरी जिले के हैं. इसके अलावा सहारनपुर के 9 और श्रावस्ती के 5 लोग शामिल हैं.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी आपदा के तीन दिन बाद भी तपोवन टनल में कई मजदूर फंसे हुए हैं. इन्हें बाहर निकालने के लिए दिन-रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आर्मी के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगातार लगे हुए हैं. बता दें कि इस आपदा में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 200 लोग लापता हैं.
ये भी पढ़ें: