नोएडा: कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार ने पहले ही रोक लगा दी थी, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में भी कांवड़ यात्रा रद्द कर दी गई है. जिसको लेकर एबीपी गंगा संवाददाता बलराम पांडे ने नोएडा विधायक और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह से खास बातचीत की है. 


पंकज सिंह बोले-योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा में की थी पुष्प वर्षा


कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार शुरू से ही पक्ष में थी, लेकिन जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा को लेकर स्वतः संज्ञान लिया है, उसके बाद कांवड़ संघ के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा रद्द कर दी जाए. कांवड़ यात्रा रद्द होने के बाद भारतीय जनता पार्टी का क्या स्टैंड है, यह जानने के लिए एबीपी गंगा ने नोएडा विधायक और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि, योगी सरकार में ही शिव भक्तों पर कांवड यात्रा में पुष्प वर्षा की गई है. डीजे बजाने की छूट दी गई. 


महामारी से बचना भी जरूरी है


अन्य सरकारों में तो कांवड़ियों पर लाठियां बरसाई गईं, उनके कैंप हटा दिये गए लेकिन योगी सरकार में सभी धर्मों का पूरा पूरा सम्मान किया जाता है और जिस तरह से इस महामारी का प्रकोप देखने को मिला है, उसे लेकर सरकार ने जो भी निर्णय लिए हैं, वह सराहनीय हैं, क्योंकि इस महामारी से भी बचना बेहद जरूरी है.


नहीं होगा कोई शिवभक्त नाराज


कांवड़ यात्रा के रद्द होने से कोई भी शिवभक्त सरकार से नाराज नहीं होगा, क्योंकि शिवभक्त यह जानते हैं कि सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और हम तो शुरू से ही हर हर भोले बम बम भोले बोलते आ रहे हैं.


लेकिन जब हमने उनसे यह जानने की कोशिश की कि, अगर शिवभक्त हरिद्वार नहीं जाएंगे तो क्या पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गढ़ गंगा में शिव भक्तों का जमावड़ा लगेगा तो, उन्होंने कहा कि, यह सरकार का निर्णय है. फिलहाल अभी कांवड़ यात्रा रद्द कर दी गई है. उस पर हम अभी बात करेंगे. आगे क्या होता है आगे क्या रणनीति तय होगी, उसके बाद ही इस पर बात की जा सकती है. 


ये भी पढ़ें.


मायावती का प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान, यूपी में ब्राह्मणों को जोड़ने के लिये चलाएंगे बड़ा अभियान