'धरना हम झेलते हैं, वो लखनऊ में बैठकर तमाशा कर रहे' किसानों के प्रदर्शन पर पंकज सिंह ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम
Noida विधायक पंकज सिंह ने कहा 'IDC को बोलिए कि ये बात का जवाब दें, वरना सबसे पहले मैं बैठूंगा. सभी 15 के 15 मुद्दे प्रमुख हैं. यहां हम धरना झेलते हैं और वो लखनऊ में बैठकर तमाशा कर रहे हैं.'
!['धरना हम झेलते हैं, वो लखनऊ में बैठकर तमाशा कर रहे' किसानों के प्रदर्शन पर पंकज सिंह ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम Pankaj Singh supported the farmers on the demonstration In noida authority 'धरना हम झेलते हैं, वो लखनऊ में बैठकर तमाशा कर रहे' किसानों के प्रदर्शन पर पंकज सिंह ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/9f48b290fba02cb711576d8f6684bbc91692666290671369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पंकज सिंह ने सोमवार को IDC को आड़े हाथों लिया. पंकज सिंह ने प्रदर्शनकारियों के हक की आवाज उठाते हुए कहा कि यहां आए दिन धरना प्रदर्शन हो रहा है और वो लखनऊ में बैठकर तमाशा कर रहे हैं.
दरअसल, महीने भर से विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सोमवार को विधायक पंकज सिंह के आवास का घेराव किया और अपनी मांगे रखीं. इस दौरान विधायक पंकज सिंह ने कहा 'एक तो अपने चेयरमैन को बोलिए कि वहां लखनऊ में बैठकर तमाशा न देखें... इसको जल्दी से जल्दी सुलझाएं. ये रोज का प्रदर्शन हम सब देखते हैं और IDC तमाशा कर रहा है.'
उन्होंने कहा 'IDC को बोलिए कि ये बात का जवाब दें, वरना सबसे पहले मैं बैठूंगा. सभी 15 के 15 मुद्दे प्रमुख हैं. यहां हम धरना झेलते हैं और वो लखनऊ में बैठकर तमाशा कर रहे हैं.'
आज नोएडा कार्यालय आए नोएडा प्राधिकरण पर धरनारत किसानों से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया कि मैं किसानों की सभी जायज मांगों के लिए सदैव उनके साथ खड़ा रहूँगा एवं प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शासन स्तर पर बात कर किसानों के साथ किये गए सभी 15 सूत्री समझौते की मांगों का… pic.twitter.com/dhu2YbyR2i
— Pankaj Singh (@PankajSinghBJP) August 21, 2023
'15 दिनों का समय दे रहा हूं....'
समाचार एजेंसी IANS के अनुसार पंकज सिंह ने कहा कि मैं 15 दिनों का समय दे रहा हूं. इतना ही समय उद्योग मंत्री को भी दे रहा हूं. जल्दी से समस्या का समाधान करें. रोज का धरना-प्रदर्शन हम सब यहां बैठकर देखते हैं.
इस बाबत पंकज सिंह ने एक पोस्ट भी किया. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पंकज सिंह ने लिखा- आज नोएडा कार्यालय आए नोएडा प्राधिकरण पर धरनारत किसानों से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया कि मैं किसानों की सभी जायज मांगों के लिए सदैव उनके साथ खड़ा रहूँगा एवं प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शासन स्तर पर बात कर किसानों के साथ किये गए सभी 15 सूत्री समझौते की मांगों का जल्द से जल्द निस्तारण करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)