बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी आज देश के टॅाप स्टार्स में से एक बन चुके हैं। कई साल इंडस्ट्री को देने के बाद आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्हें असली पहचान फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'मिर्जापुर' जैसी सीरीज करने से मिली है। यूं तो हम पंकज त्रिपाठी के बारे में कई बातें जानते हैं, लेकिन आज हम आपको उनकी जिंदगी की एक सीक्रेट बात बताने जा रहे हैं।



पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में कहां की, फिल्मों में आने से पहले वो अपनी पत्नी की सैलरी से जरूरतें पूरी करते थे और एक कमरे के घर में रहते थे। पंकज ने कहा, 'मुझे अभी भी याद है कि मेरे पास काम नहीं था और मेरी पत्नी मुंबई के एक स्कूल में पढ़ाकर घर चलाती थी।'



पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की पढ़ाई करने के बाद फिल्मों में काम करने के लिए उनको काफी मेहनत करनी पड़ी। फिल्मों में काम करने का सपना लेकर वो 2004 में मुंबई आए थे।



पंकज त्रिपाठी पहली बार साल 2004 में अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'रन' में काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने चायवाले का किरदार निभाया था जो कुछ ही मिनट के लिए था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म आक्रोश, गैंग्स ऑफ वासेपुर, फुकरे, न्यूटन, स्त्री और लुका छुपी जैसी कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय से लाखों दिलों को जीता।



आपको बता दें, पंकज त्रिपाठी को फिल्म 'न्यूटन' के अलावा राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। साल 2018 में उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज मिर्जापुर से डेब्यू किया था।