मनोज त्रिपाठी ने हाल ही में फिल्म ‘भोंसले’ के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता है. इस जीत के बाद से मनोज के पास बधाइयों का तांता लग गया है. मनोज को मिल रही बहुत सी बधाइयों में पंकज त्रिपाठी की बधाई की चारों ओर चर्चा है. दरअसल पंकज ने मनोज बाजपेयी को भोजपुरी भाषा में शुभकामनाएं दी हैं. मनोज ने भी अपने दोस्त पंकज त्रिपाठी को उसी भाषा में जवाब दिया. दोनों की ये सादगी और बातचीत का अंदाज फैन्स को बहुत भा रहा है.
दोनों हैं अच्छे दोस्त –
पंकज त्रिपाठी और मनोज बाजपेयी दोनों ही अच्छे दोस्त हैं और समय-समय पर एक-दूसरे की सराहना करते रहते हैं. एक ही जगह से होने और इंडस्ट्री में एक ही प्रकार का संघर्ष करने के कारण भी उनकी बांडिंग अलग ही है. इसीलिए जब मनोज बाजपेयी को नेशनल अवॉर्ड मिला तो पंकज त्रिपाठी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मनोज ने ये अवॉर्ड 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में जीता है.
क्या कहा पंकज और मनोज ने –
पंकज त्रिपाठी ने मनोज बाजपेयी को टैग करते हुए लिखा, ‘भैया बधाई! ये फोटउआ में कर्मयोगी लागत बानी. नैशनल अवार्ड ले लाइन लागल रहे. जय हो.’
इसका मतलब है, भैया बधाई हो, इस फोटो में आप कर्मयोगी लग रहे हैं. नेशनल अवॉर्ड की लाइन लगी रहे.
इस मैसज के जवाब में मनोज ने लिखा, ‘आह!! तहार बधाई पढ़ के बड़ा अच्छा लागल!!! मिले के जल्दी ए बाबू! बहुत सारा स्नेह.’. यानी तुम्हारी बधाई पढ़कर अच्छा लगा. जल्दी ही मिलते हैं. बहुत सारा स्नेह.
इनको भी मिला है नेशनल अवॉर्ड –
इस बार के 67वें फिल्म पुरस्कारों में मनोज बाजपेयी के अलावा धनुष को ‘असुरन’ के लिए बेस्ट एक्टर, कंगना रनौत को ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड दिया गया है. दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को दिया गया है.
यह भी पढ़ें: