Pantnagar Flight Service: दिल्ली से पंतनगर के बीच डायरेक्ट फ्लाइट इस तारीख से होगी शुरू, जान लें सारी डिटेल
Uttarakhand: पंतनगर से दिल्ली के 27 मार्च से फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है. इससे कुमाऊंभर के यात्रियों को काफी सुविधा होने वाली है. यह सेवा हफ्ते के सातों दिन होगी.

Pantnagar To Delhi New Flight: देश में दिन-प्रतिदिन हवाई सेवा का विस्तार होता जा रहा है. इस क्रम में नए-नए शहर एयर कनेक्टीविटी से जुड़ रहे हैं. वहीं अब इसमें एक नए शहर का नाम जुड़ने जा रहा है. दरअसल आने वाले 27 मार्च से पंतनगर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली से पंतनगर (Delhi To Pantnagar) की सीधी विमान सेवा शुरू हो जाएगी. यह सेवा सप्ताह में सातों दिन संचालित होगी.
बता दें कि इंडिगो कंपनी का 72 सीटर विमान दिल्ली से उड़ान भरने के बाद करीब एक घंटे दस मिनट में पंतनगर पहुंच जाएगा. इस नियमित विमान सेवा के शुरू होने से उत्तराखंड, खासतौर पर कुमाऊं में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा जिससे नए रोजगार के अवसर पैदा करने में काफी मदद मिलेगी.
72 सीटर होगा ये विमान
इतना ही नहीं, कुमाऊंभर से लोग दिल्ली जाने के लिए इस विमान सेवा का प्रयोग कर सकेंगे. जिससे दिल्ली जाने में लगने वाले समय की बचत होगी. पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक राजीव पुनेठा ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस ने इस फ्लाइट का शेड्यूल तय कर दिया है. दिल्ली से 72 सीटर विमान पंतनगर आएगा. पंतनगर से यही विमान यात्रियों को लेकर देहरादून जाएगा. देहरादून से यात्रियों को लेकर पंतनगर आएगा. वहीं पंतनगर से यात्रियों को लेकर दिल्ली को रवाना होगा.
ऑनलाइन देखा जा सकता है किराया
उन्होंने बताया कि इंडिगो कंपनी ने सभी रूटों के लिए किराया तय कर दिया है. किराया ऑनलाइन देखा जा सकता है. पंतनगर से अब तक एयर इंडिया के विमान का संचालन होता है. हालांकि, एयर इंडिया की दिल्ली से पंतनगर को सीधी विमान सेवा नहीं है. इसलिए ऐसी किसी सेवा का यात्री लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अब इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

