Paper Leak Case: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पेपरलीक की वजह से विवाद पनपा है. हाल ही में यूपी बोर्ड का 12वीं का अंग्रेजी का पेपर 24 जिलों में लीक हुआ था. हालांकि इस मामले में पुलिस कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं यूपी सरकार ने भी भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. इसके लिए परीक्षा के प्रश्न पत्रों को रखने के लिए कड़े नियम तय कर दिए गए हैं. इसके तहत अब स्ट्रॉन्ग रूम का औचक निरीक्षण किया जाएगा. साथ ही एंट्री भी बहुत कम लोगों को ही मिल सकेगी. इसके अलावा स्ट्रॉन्ग रूम में एंट्री के वक्त कोई भी कर्मचारी या अफसर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा.


 स्ट्रॉन्ग रूम में मोबाइल फोन ले जाने पर एक्शन


पेपरलीक केस के बाद आला अफसरों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं और तमाम जिलों में मॉनिटरिंग को और सख्त कर दिया गया है. अब स्ट्रॉन्ग रूम्स में एंट्री के वक्त तय नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. साथ ही एंट्री करने वाले हर शख्स की लॉगबुक में एंट्री सुनिश्चित की जाएगी.


Kanpur News: बीजेपी का समर्थक होने के नाते पड़ोसियों ने पीटा, मुस्लिम शख्स का दावा, पुलिस ने दर्ज किया मामला


 हर जिले में अफसरों को सख्ती की हिदायत


बलिया जिले में भी पेपरलीक के बाद तमाम वरिष्ठ अधिकारी ग्राउंड लेवल पर इंतजामों को और पुख्ता करने में जुटे हैं. बलिया के सीडीओ ऑफिस में एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. वहीं अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर मोबाइल फोन लेकर ना जा सके. हर जिले के अफसरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वो कम से कम 20 फीसदी स्ट्रॉन्ग रूम और 20 फीसदी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण जरूर करें.


Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्र के पहले दिन बलरामपुर के पाटेश्वरी मंदिर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, देवी के किये दर्शन