बिग बॉस के घर में पारस का हुआ कमबैक, लौटते ही कर दिया सबका पर्दाफाश
बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में जमकर होने वाला है बवाल। सीक्रेट रूम से बिग बॉस के घर में वापस आ गए है पारस छाबड़ा। पारस के घर में आते ही ये देखा गया है की वो सबकी पोल खोलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। बिग बॉस के घर में पिछले कुछ दिनों से काफी कुछ टेढ़ा देखने को मिल रहे है। साथ ही आने वाले दिनों में कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। आने वाले एपिसोड में जमकर बवाल देखने के मिलेगा। जी हां, पारस छाबड़ा के फैंस के लिए आ गई है खुशखबरी। पारस छाबड़ा बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले है। पारस के घर में आते ही दर्शक ये उमीद लगा रहे हैं कि वो सबकी पोल खोलेंगे।
पारस छाबड़ा ने खोली घरवालों की पोल
बिग बास 13 के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की पारस छाबड़ा सीक्रेट रूम से मुख्य घर में जाने वाले हैं। पारस छाबड़ा के घर में वापसी होने पर कई घरवाले खुश होंते है और कई घरवालों के चेहरों पर टेंशन दिखाई देती है। जैसे ही पारस घर में एंट्री करते हैं तो माहिरा शर्मा खुशी के मारे उनके गले लग जाती हैं।
पारस ने खोली अरहान-विशाल की पोल
आने वाले शो में पारस घर में सबकी बातें बताते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो वीडियो में पारस विशाल आदित्य सिंह पर अपना गुस्सा निकालते हुए दिख रहे हैं। पारस ने विशाल को कहा- तू मेरे पास मत आ, पता नहीं तू कब पीछ से छुरा घोंप दे। पारस ने घरवालों से कहा कि यहां पर कोई किसी का सगा नहीं है। पारस ने रश्मि को अरहान की कही हुए बातें भी बताईं।
पारस ने अरहान से कहा- तू क्या बोल रहा था कि रश्मि का बैंक अकाउंट जीरो हो गया था। वो रोड पर आ गई थी। आज जो यहां हो इनकी वजह से है। ये जानकर रश्मि देसाई शॉक्ड हो जाती हैं। बिग बॉस के इस प्रोमो को देखकर साफ अंदाजा लगता है कि पारस के आने से घर का माहौल एक बार फिर से गरमाने वाला है।