मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में हर टाइम देखने को मिलते है। पासर छाबड़ा उन कंटेस्टेंट्स में है जो हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं।





आजकल पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती काफी देखने को मिल रही है, लेकिन दोस्ती होती तो सिद्धार्थ शुक्ला ने पासर छाबड़ा को नोमिनेशन की प्रक्रिया से क्यूँ नही सेफ किया। वैल हम तो ये दुआ करेंके वजह कोई भी दोस्ती कायम होनी चाहिए।





बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के लास्ट एपिसोड में पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) को उनकी उंगली में आई चोट के कारण घर से बेघर कर दिया गया हैं। ऐसा कहा भी जा रहा है कि उनकी चोट ठीक होते ही वो घर में वापसी कर सकते है। पारस छाबड़ जब घर से बाहर जा रहे थे तो शहनाज गिल और माहिरा शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।



हाल ही में पारस छाबड़ा का सॉन्ग यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। गाने का नाम है 'एटीएम दी मशीन' (ATM Di Machine) यूट्यूब पर उनके गाने की धूम मची हुई है।





पारस छाबड़ा के गाने ने अब तक 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ये गाना पंजाबी गाना है और इस गाने में उनका लुक काफी शानदार लग रहा है। देव नेगी ने इस गाने के लिए अपनी अवाज दी है। पारस छाबड़ा का ये गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है और उनके फैंस इस गाने में कई कमेंट कर चूके है।