Parayagraj News: हत्या के आरोप में नैनी सेंट्रल जेल भेजे गए शख्स की संदिग्ध मौत, 1 दिन पहले ही हुई थी गिरफ्तारी
Parayagraj News: प्रयागराज में प्रेमिका की हत्या के आरोप में एक दिन पहले जेल लाए गए आरोपी की संदिग्ध हालत में मौत होने से हड़कंप मच गया है. परिजनों ने पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं.
Parayagraj News: प्रयागराज में प्रेमिका की हत्या के आरोप में नैनी सेंट्रल जेल भेजे गए आरोपी की संदिग्ध हालात में मौत होने से हड़कंप मच गया है. आरोपी बैजनाथ उर्फ नीरज कुमार को एक दिन पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. जेल में तबीयत बिगड़न के बाद उसे अस्पताल लाया गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई की वजह से उसकी मौत हुई है.
प्रयागराज के मांडा थाना क्षेत्र के देवा गांव में रहने वाले नीरज कुमार को उसकी प्रेमिका की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, उसे बुधवार को ही जेल में लाया गया था, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगा. उसे उल्टियां और पेट में दर्द हो रहा था. जिसके बाद जेल प्रशासन उसे एस आर एन अस्पताल लेकर पहुंचा और इलाज के लिए भर्ती कराया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम में मौत की वजह साफ नहीं हो सकी है. माना जा रहा है कि जहरीला पदार्थ खाने की वजह से उसकी तबीयत बिगड़ी थी.
प्रेमिका की हत्या के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी
खबर के मुताबिक 16 सितंबर को देवी गांव की रहने वाली पुष्पा देवी नाम की महिला का शव उसके कमरे में पड़ मिला था, पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि उसकी नीरज कुमार के साथ पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. नीरज महिला से मिलने उसके घर पहुंचा था, जहां उसने रेप के आरोप में उसे फंसाने की धमकी दी, जिसके बाद नीरज ने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी, आरोपी ने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया था.
परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
बुधवार को पुलिस ने नीरज को अदालत में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट उसे न्यायिक अभिरक्षा में नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया था. शाम को जब उसे जेल लाया गया, उसके बाद आरोपी की तबीयत बिगड़ गई. वहीं दूसरी तरफ परिजनों का आरोप है कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जमकर पिटाई की थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है.