मेरठ. लिसाड़ी गेट के ढबाई नगर इलाके में एक युवती हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. शिकायत के बाद युवती की लाश को कब्र से बाहर निकाला गया. जांच की गई तो महिला की हत्या की पुष्टि हुई. पुलिस ने मृतका के चाचा को हिरासत में ले लिया है. अन्य परिजन घर पर ताला लगाकर फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.


लव मैरिज से खफा थे परिजन
ढबाई नगर इलाके के रहने वाले फरमान ने शाहजहां कॉलोनी निवासी शाइना के साथ लव मैरिज की थी. दोनों ने 17 मई को रजिस्ट्रार के यहां कोर्ट मैरिज कर ली थी. कोर्ट मैरिज के बाद शाइना अपने घर पहुंची. शाइना की लव मैरिज से उसके घरवाले बेहद नाराज थे. कुछ दिनों बाद फरमान को शाइना की मौत की खबर मिली. फरमान को बताया गया कि कोरोना के चलते शाइना की मौत हो गई, लेकिन फरमान को यकीन नहीं हुआ.


पुलिस ने कब्र से बाहर निकलवाई लाश
शाइना की मौत के दो दिन बाद पता चला कि उसके परिजनों ने गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. शाइना के घरवालों ने शादी से तंग आकर उसकी जान ले ली थी. जिसके बाद फरमान ने मेरठ के एसएसपी से इस मामले में इंसाफ की गुहार लगाई. पुलिस ने शाइना के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए शनिवार रात में कब्रिस्तान से शाइना के शव को बाहर निकलवाया और उस को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 


पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ कि शाइना की मौत सामान्य नहीं थी, उसकी गला दबाकर हत्या हुई है. वहीं, पुलिस शाइना के फरार परिजनों की तलाश में भी जुटी है. इस मामले में एक ऑडियो भी पुलिस के हाथ लगा है जिसमें शाइना के परिजन हत्या की बात कबूल रहे हैं. फिलहाल शाइना का एक चाचा हिरासत में है बाकी घर वाले फरार हैं.


ये भी पढ़ें:


अयोध्या: राम मंदिर की जमीन खरीद में बड़े घोटाले का आरोप, चंद मिनटों में ही 2 से 18 करोड़ हुई कीमत


यूपी: एबीपी गंगा के पत्रकार की संदिग्ध हालत में मौत, दो दिन पहले जताई थी हत्या की आशंका