नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा में निजी स्कूलों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही। पिछले कई दिनों से नोएडा के सेक्टर-12 स्थित मॉर्डन स्कूल के अभिभावक फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन जिलाधिकारी से लेकर स्कूल प्रबंधक तक कोई भी इन अभिभावकों की सुनने वाला नहीं है।


अभिभावकों का आरोप है कि मॉर्डन स्कूल मैनेजमेंट ने अचानक से 15 से 20 प्रतिशत फीस बढ़ा दी है। जब स्कूल से फीस बढ़ोतरी के बारे में पूछा जाता है तो वे कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं।


अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अभिभावकों के मुताबिक वे कई दिनों से स्कूल मैनेजमेंट से बात करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन स्कूल मैनेजमेंट सुनवाई को तैयार नहीं है। कहीं भी सुनवाई न होने के चलते अभिभावक परेशान हैं।


बिगड़ रहा है पूरा बजट
अभिभावकों ने बताया कि अचानक से फीस बढ़ जाने के कारण उनके घर का पूरा बजट बिगड़ रहा है। अभिभावकों के मुताबिक, ज्यादातर लोग नौकरीपेशा हैं, ऐसे में उन्हें एक निश्चित रकम ही सैलरी के तौर पर मिलती है लेकिन स्कूलों की ओर से अचानक से मनमाने ढंग से बेहताशा फीस बढ़ा देने से इन लोगों का घर चलाना मुश्किल हो रहा है। अभिभावक इस बात को लेकर भी परेशान हैं कि स्कूलों में न शिक्षा विभाग और न ही सरकार का कोई डर नजर आ रहा है।