अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में सरयू तट पर महारानी हो और कोरियाई राजा सुरो की स्मृति पार्क भारत और दक्षिण कोरिया के संबंधों को मजबूत करेगी. इस पार्क को भारतीय व दक्षिण कोरिया की शैली पर तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए दक्षिण कोरिया के आर्किटेक्ट कीमती लकड़ियों के साथ अयोध्या पहुंच गए हैं.


कोरियाई स्थापत्य कला के बेहतरीन नमूना


कोरियाई स्थापत्य कला का बेहतरीन नमूना प्रतिष्ठित किया जा रहा है, जिसमें कोरियाई राजा सूरो व अयोध्या की राजकुमारी हो के स्मारक में देखने को मिलेगा. इस पार्क में बुद्ध भगवान की प्रतिमा को नतमस्तक करती हुई रानी हो व राजा की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र होगी. रानी हो तथा राजा सूरो का पवेलियन बनेगा. पवेलियन पूरी तरह कोरियाई शैली में ही निर्मित होगा. वहीं रानी हो का पवेलियन भारतीय शैली में होगा. वहीं पश्चिम दिशा में दीवारनुमा ढांचे पर पेड़ पौध लगेंगे. बगल में ही दो हजार क्षमता का ओपेन थियेटर बनेगा. इसी के जरिए दो हजार वर्ष पुरानी अयोध्या व कोरिया की साझी विरासत का दर्शन हो सकेगा.


ये थी कहानी


कोरियाई राजा सूरो से अयोध्या की रानी हो का विवाह हुआ था. इस वजह से कोरियाई लोग अयोध्या से अगाध प्रेम करते हैं. प्रतिवर्ष कोरियाई दल अयोध्या आकर पूर्व निर्मित रानी हो के स्मारक में श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं. राजा सूरो के स्मारक के लिए कोरिया से वर्षों पुरानी लकड़ी, पैड, पिलर व छतरी में प्रयुक्त होने वाली लकड़ी अयोध्या पहुंच गई है. यह लगभग एक हजार पीस हैं. इसे आपस में समायोजित कर पार्क का मुख्य भाग बनाया जाएगा. यह कार्य 10 दिन में होना है. तब तक यह दल अयोध्या में ही ठहरेगा. एक कोरियाई आर्किटेक्ट ने बताया कि राजा सूरो का बनने वाला पैवेलियन पूरी तरह कोरियाई शैली में निर्मित होगा.


महारानी हो के नाम से बनाया जा रहा है पार्क


वहीं पर्यटन अधिकारी राजेंद्र यादव ने बताया कि भारत और कोरिया के संबंधों को जोड़ने के लिए अयोध्या की राजकुमारी का विवाह कोरिया के राजकुमार के साथ हुआ था. इस संबंध को मजबूत करने के लिए अयोध्या में महारानी हो के नाम से पार्क बनाया जा रहा है. कोरिया के आर्किटेक्ट अयोध्या पहुंच चुके हैं और तेजी के साथ पार्क के निर्माण कार्य करवा रहे हैं. पार्क में किंग पवेलियन क्वीन पवेलियन बनाया जा रहा है और इसके बीच में एक पुल पानी के ऊपर बना रहेगा जो उस समय के क्षण को जीवंत करेगा इस पुल के माध्यम से पर्यटक रानी हो पार्क का अवलोकन भी कर सकेंगे. पर्यटकों की मूलभूत सुविधाओं के लिए तमाम सुविधाएं रहेंगे.


ये भी पढ़ें.


अयोध्या: रामलला के खाते से 6 लाख का फर्जीवाड़ा, पुलिस को चेक क्लोनिंग का शक