Parkash Singh Badal Passes Away: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मंगलवार (25 अप्रैल) की शाम को आखिरी सांस ली. शुक्रवार सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया था. सेहत बिगड़ने के बाद उन्हें मोहाली के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. 95 साल के प्रकाश सिंह बादल 5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे. जून 2022 को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया था. कुछ समय बाद उन्हें छुट्‌टी तो मिल गई, लेकिन सितंबर 2022 को उन्हें फिर सेहत बिगड़ने के बाद उन्हें PGI में भर्ती कराया गया था.


प्रकाश सिंह बादल ने 2022 में पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ा था. अपने राजनीतिक करियर में पहली बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अधिक उम्र के कारण वह ये चुनाव लड़ना नहीं चाहते थे, लेकिन सुखबीर बादल के कहने और पंजाब में अकाली दल की दयनीय स्थिति के बाद प्रकाश सिंह बादल चुनावी मैदान में उतरे थे.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
प्रकाश सिंह बादल के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परम धाम में स्थान तथा उनके शोकाकुल समर्थकों व परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!



अखिलेश यादव और  मायावती ने जताया शोक
वही उत्तर प्रदेश विधानसभा के विपक्ष के नेता और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्विट करके शोक व्यक्त किया है. देश के वरिष्ठ राजनेता एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल जी का निधन, अत्यंत दुखद! ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें. भावभीनी श्रद्धांजलि!. इसके साथ ही बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट करके अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है उन्होंने भी ट्वीट करके लिखा है कि काफी लम्बा सम्मानित राजनीतिक सफर तय करने वाले शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल जी के आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुःखद. उनके परिवार व समस्त अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.


ये भी पढ़ें: Parkash Singh Badal Died: प्रकाश सिंह बादल के निधन पर CM मान सहित इन नेताओं ने जताया दुख