मेरठ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में स्थिक टीपी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में कई दिन से खड़ी लावारिस ट्रक में भीषण आग लग गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया. ट्रांसफार्मर नगर के लोगों ने बताया गाड़ी दो दिन से लावारिस खड़ी थी. गाड़ी के मालिक और ट्रांसपोर्टर का कोई पता नहीं था. इसके अलावा आग लगने के कारणों का भी पता नहीं लग पाया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.


दरअसल, मेरठ में एक लावारिस ट्रक में भीषण आग लग गई. देखते देखते आग ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया. अचानक लगी इस आग को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. घटना मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है.


लावारिस खड़ा था ट्रक
ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में यह ट्रक 2 दिन से लावारिस हालत में खड़ा था. अचानक देर रात इस ट्रक में आग लग गई. आग लगने के बावजूद ना तो अभी तक मालिक का पता चल सका है और ना ही ट्रक ड्राइवर का.


फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
इलाके के लोगों ने दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी. जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि ट्रक पूरी तरह से राख हो गया है. वहीं, आग लगने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस ट्रक मालिक की तलाश में जुटी है.


ये भी पढ़ेंः
मेरठः व्यापारी की हत्या पर बाजार बंद को लेकर भिड़े दो गुट, पुलिस ने खदेड़ा


गाजियाबादः मोहन नगर चौराहे पर फिर मिला एक शव, इस बार कार में थी लाश