रुड़की, एबीपी गंगा। रुड़की में बने कई पार्क बदहाली के कगार पर पहुंच चुके हैं। पार्कों की सुध लेने वाले अधिकारी भी अनजान बने हुए हैं। वहीं अमृत योजना के तहत पार्कों का सौंदर्यीकरण होना था लेकिन बजट के आभाव में पार्क बदहाल की स्थिति में पड़े हुए हैं।


बदहाल पार्कों को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है शहर के पार्कों की ओर आज तक ध्यान नहीं दिया गया है जिससे कॉलोनी में बने पार्कों की स्थिति बदहाल है।


लोगों का रहना है कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। वहीं, नगर निगम के सहायक अधिकारी चंद्रकांत भट्ट का कहना हैं कि बजट की कमी के चलते पार्कों का सौंदर्यीकरण नहीं हो पाया है लेकिन निगम बजट से कुछ पार्कों में काम करवाया गया है ताकि लोगों को पार्कों का फायदा मिल सके।