Parliament Monsoon Session: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने सदन को संबोधित किया. उन्होंने जोरदार भाषण के जरिए मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. राहुल गांधी के भाषण पर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है. कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने राहुल गांधी के भाषण की तारीफ की. सदस्यता बहाली के बाद समूचे देश में उत्सुकता थी कि राहुल गांधी लोकसभा में आकर भाषण दें. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार की कलई खोल दी है. कलई खुलने से बीजेपी सरकार सदमे में है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान पर स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता का पलटवार महज खिसियाहट भर है.
लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण पर क्या बोली कांग्रेस?
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने मणिपुर मुद्दे का जिक्र किया. कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी के मुताबिक राहुल गांधी ने मणिपुर की एक-एक पीड़ा को आवाज दी. उन्होंने भाषण पर राहुल गांधी को सलाम कहा. बता दें कि राहुल गांधी विपक्ष की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे थे. भाषण की शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा से करने के बाद राहुल गांधी मणिपुर मुद्दे पर बोलने लगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर का अब तक दौरा नहीं करने पर सवाल उठाए.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के लिए मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है. कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी से पहले मायावती की पार्टी का कहना था कि राहुल गांधी मणिपुर हिंसा मामले को जोरदार तरीके से उठाने में चूक गए. विपक्षी गठबंधन इंडिया की कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है. इसलिए कांग्रेस नेता से भी मणिपुर में जातीय हिंसा का मुद्दा प्रमुखता से उठाने की ज्यादा उम्मीद थी.