WATCH: लोकसभा की सुरक्षा में चूक के आरोपी की मां की आई पहली प्रतिक्रिया, सागर के बारे में खोले कई राज
Lucknow News: संसद भवन में घुसकर कैन से धुंआ फैलाने के आरोपी सागर की मां की इस मामले में प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होंने बताया कि वह भगत सिंह के विचारों से बहुत प्रभावित था, उनकी वीडियो देखता था.
![WATCH: लोकसभा की सुरक्षा में चूक के आरोपी की मां की आई पहली प्रतिक्रिया, सागर के बारे में खोले कई राज Parliament Security Breach case accused sagar mother Revelations about her son WATCH: लोकसभा की सुरक्षा में चूक के आरोपी की मां की आई पहली प्रतिक्रिया, सागर के बारे में खोले कई राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/98db609c13a4216cf1496eb0379745f81702709897620898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parliament Security Breach: संसद भवन की सुरक्षा में सेंधमारी की घटना ने पूरे देश को हिलाकर कर रख दिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार से सवाल पूछ रहा है. इसी बीच आरोपी सागर की मां की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. लखनऊ के रहने वाले आरोपी सागर की मां ने पढ़ाई को लेकर कहा कि सागर पढ़ाई करता था, किताबों से पढ़ाई करता था तो कभी मोबाइल से पढ़ाई करता था. उन्होंने बताया कि सागर देशभक्ति की किताबें ज्यादा पढ़ता था. सागर भगत सिंह से काफी प्रेरित था, वह भगत सिंह को बहुत मानता था.
भगत सिंह के विचारों से था प्रेरित
उन्होंने आगे कहा कि वह भगत सिंह को उनसे ज्यादा मानता था. उन्होंने बताया कि सागर फोन भगत सिंह की वीडियो ज्यादा देखता था, उनके विचारों से काफी प्रभावित था. वह भगत सिंह के घर गया और बताया कि देखो मम्मी मैं यहां घूम कर आया हूं. सागर मां ने कहा कि उन्होंने सागर को बहुत समझाने का प्रयास किया कि यहां- वहां मत जाया करो लेकिन उसने उनकी बात कभी नहीं मानी. वह भगत सिंह के बारे में अपनी डायरी में भी लिखता था. उन्होंने रोते हुए सरकार से मांग की है कि हमारे बच्चे को कुछ न हो.
डायरी में क्या लिखा
सागर के परिवार वालों ने स्थानीय पुलिस को सागर की डायरी सौंप दी है. हिंदी में लिखी गई सागर की डायरी में साल 2015 से 2021 तक की बातें लिखी हैं. सागर ने डायरी में क्रांतिकारियों के कुछ विचारों से लेकर कविताएं और उनके विचारों का जिक्र है. सागर ने छह फरवरी, 2021 को दर्ज एक प्रविष्टि में लिखा, 'घर से विदा लेने का समय नजदीक आ गया है. एक तरफ डर भी है और दूसरी तरफ कुछ भी कर गुजरने की आग भी दहक रही है. काश, मैं अपनी स्थिति माता-पिता को समझा सकता, मगर ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान रहा.'
ये भी पढ़ें: Ram Mandi Inaugration:अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले हाईटेक हुई सुरक्षा,वीडियो में देखें नए खास इंतजाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)