UP Politics: 'BJP सांसद की सदस्यता होगी खत्म'- अजय राय का दावा, बताई ये खास वजह
Jaunpur News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने संसद भवन की सुरक्षा में चूक के मामले में केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल खडे़ किये हैं. बीजेपी सांसद प्रताप सिन्हा की सदस्यता समाप्त करने की मांग की हैं.
Parliament Security Breach: संसद भवन की सुरक्षा में चूक के मामले (Parliament Security Breach) में सियासी पारा उफान पर है. विपक्ष संसद की सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने संसद की सुरक्षा में सेंधमारी की घटना पर उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी सांसद प्रताप सिन्हा पर कार्रवाई न होने पर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किये हैं.
जौनपुर पहुंचे अजय राय ने संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर कहा कि मैसूरु के बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा पर अब तक कोई कार्रवाई न होना केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल खड़ा करता है. उन्होंने मांग की है कि बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उनकी लोकसभा सदस्यता समाप्त की जाए. उन्होंने आगे कहा कि संसद में घुसे युवक कोई आतंकवादी नहीं थे. यदि उनका इरादा जनहानि पहुंचाना होता तो उनके हाथों में हथियार होते.
संसद की सुरक्षा पर खडे किये सवाल
अजय राय ने कहा कि संसद में प्रवेश करने वाले युवक सिर्फ बेरोजगारी व महंगाई पर ध्यान आकर्षित कराना चाहते थे, लेकिन उनका ये तरीका गलत था. संसद भवन के अंदर युवक कैसे घुसे इससे संसद की सुरक्षा पर सवाल खडे़ हुए हैं, बीजेपी को जिसका जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पूरा ध्यान संगठन की मजबूती पर है. इसी उद्देश्य से कांग्रेस 20 दिसंबर से यूपी जोड़ो यात्रा प्रारंभ करेगी.
ऐसे विषयों पर विपक्ष वाद-विवाद से बचना चाहिये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में बोलते हुए कहा कि संसद की सुरक्षा में चूक की हुई है, उसकी गंभीरता को जरा भी कम करके आंका नहीं जाना चाहिये. उन्होंने विपक्ष को नसीहत दे हुए कहा कि विपक्ष को ऐसे गंभीर विषयों पर वाद-विवाद से बचना चाहिये.