Keshav Prasad Maurya News: संसद में सुरक्षा चूक की घटना को लेकर देश में राजनीति तेज है. सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से एक-दूसरे पर जमकर बयानों के तीर छोड़े जा रहे हैं. इसी क्रम में अब बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है.


उन्होंने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी और उनके पूरे गैंग को पहले झारखंड में एक कांग्रेस नेता से बरामद पैसे के बारे में बताना चाहिए. संसद में जो घटना हुई, उसकी जांच चल रही है. डिप्टी सीएम केशव मौर्य सोनभद्र में जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. यहां डिप्टी सीएम को परेड की सलामी दी गई. 


लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा


विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जो ये हताश, निराश घमंडिया गठबंधन है. जो भ्रष्टाचार के दल-दल में डूबे हुए हैं, उनके बारे में जनता सब जानती है. कांग्रेस बीजेपी की सलाहकार नहीं है. देश की जनता पीएम मोदी के साथ है और वो तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. 


यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव जीतने का दावा करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अबकी बार 400 पार करने वाले हैं. यूपी में बीजेपी सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. दुष्कर्म के दोषी बीजेपी विधायक को हुई सजा पर डिप्टी सीएम ने कहा कि ये कानूनी प्रक्रिया है.  


संसद की सुरक्षा में लगाई थी सेंध


बता दें कि, वर्ष 2001 में संसद पर आतंकवादी हमले की बरसी पर बीते बुधवार को एक बड़ी सुरक्षा चूक का मामला सामने आया जब दो व्यक्ति (सागर शर्मा और मनोरंजन डी) शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा के अंदर कूद गए और केन से पीले रंग का धुआं छोड़ा. 


विपक्षी नेताओं ने सरकार को घेरा


इस मामले में इन दोनों के अलावा चार और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने सरकार को घेरते हुए संसद की सुरक्षा में चूक की घटना का कारण बेरोजगारी और महंगाई को बताया है.


ये भी पढ़ें- 


Agra Crime: नाबालिग को नानी ने बनाया कॉल गर्ल, सौदा कर भेजती थी होटल में, खुलासे से पुलिस भी हैरान