Parliament Special Session: समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद ने मांग की है कि नई संसद में नमाज के लिए भी जगह होनी चाहिए थी. शफीकुर्रहमान बर्क ने मंगलवार को नई संसद के संदर्भ में कहा कि मुसलमान के नमाज के लिये भी जगह होनी चाहिये थी. इन लोगों ने नफरत फैला रखा है. क्या जगह देंगे, मुसलमान से नफरत फैला रखी है.


बता दें नए संसद भवन में सरकार के विधायी कामकाज 20 सितंबर से शुरू होंगे. सांसदों को नए संसद भवन में प्रवेश के लिए नए पहचान पत्र भी जारी किए गए हैं. उधर संसद के कर्मचारियों के एक वर्ग के लिए फूल की आकृति वाले नये ‘ड्रेस कोड’ ने पहले ही एक राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. कांग्रेस ने इसे सत्तारूढ़ पार्टी के चुनाव चिह्न 'कमल' के फूल को प्रचारित करने की एक ‘सस्ती’ रणनीति करार दिया है.


ये विधेयक सूचीबद्ध
आमतौर पर हर साल संसद का बजट, मानसून और शीतकालीन सत्र आयोजित किया जाता है. मानसून सत्र जुलाई-अगस्त में आयोजित किया गया था, जबकि शीतकालीन सत्र नवंबर-दिसंबर में होने वाला है. बजट सत्र हर वर्ष जनवरी के अंत से शुरू होता है. दो सत्र के बीच छह महीने से ज्यादा का अंतर नहीं हो सकता.


एक आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार, डाकघर विधेयक 2023 को भी लोकसभा की कार्यवाही में सूचीबद्ध किया गया है. यह विधेयक 10 अगस्त 2023 को राज्यसभा में पेश किया गया था. कार्य सूची अस्थाई है और इसमें अधिक विषय जोड़े जा सकते हैं.


Basti News: बस्ती में बीजेपी नेता की रहस्यमयी मौत, चुपचाप दफन करने की फिराक में थे परिजन, तभी पहुंच गई पुलिस