Parliament Session: उत्तर प्रदेश से बीजेपी (BJP) के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने सोमवार को संसद में शपथ ले ली. दिनेश शर्मा ने संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन ही शपथ ली. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए एक सुअवसर है. मैं पुराने दायित्वों को छोड़कर आज नए दायित्वों को शुरू कर रहा हूं और हम पुरानी संसद को छोड़कर कल नए संसद भवन (New Parliament Building) में प्रवेश करेंगे. आज पुरानी संसद की सुखद स्मृतियों को ले जाने और नए सपनों को संजोने का अवसर है.


दिनेश शर्मा ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तमाम परिवर्तन हुए हैं. उन परिवर्तन में भी इतिहास साक्षी बनने जा रहा है कि पहली ऐतिहासिक इमारत की जो यादें हैं, अच्छी चीजें भी हैं, कमियों का भी जिक्र आता था. अब पुरानी विरासत को मिलाते हुए और आधुनिकता से जोड़ते हुए एक अनोखा संगम नई संसद के रूप में बना है. पीएम मोदी ने रचनाकार के रूप में देश में 9 प्रयोग किए हैं, जिन्हें सैकड़ों साल तक याद किए जाएंगे.



लखनऊ के मेयर भी रह चुके हैं दिनेश शर्मा


बता दें कि दिनेश शर्मा 2017-22 के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी की बीजेपी सरकार के पहले कार्यकाल में दो उपमुख्यमंत्रियों में से एक थे. उनके पास माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ-साथ आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग थे. लखनऊ विश्वविद्यालय में वाणिज्य विभाग में प्रोफेसर 59 साल के दिनेश शर्मा लंबे समय से बीजेपी के सदस्य हैं. उन्‍हें 2014 में बीजेपी का राष्‍ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था. वह 2008 में पहली बार लखनऊ के मेयर निर्वाचित हुए हुए. वहीं 2012 में दोबारा लखनऊ के मेयर बने. शर्मा के निमंत्रण पर ही पीएम मोदी अक्टूबर 2016 में लखनऊ की रामलीला में शामिल हुए थे.


ये भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ पर केस दर्ज कराने वाले परवेज परवाज के बेटे की तलाश तेज, पुलिस ने कराई मुनादी