Parliament Winter Session 2023: संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलवार है, जिसे लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा देखने को मिल रहा है. इस बीच सोमवार को 78 सांसदों को सदन से पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. इनमें राज्यसभा के 45 और लोकसभा के 33 सांसद शामिल हैं. जिसे लेकर सियासत गरमा गई है. राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने सरकार के इस रवैये पर तीखा तंज कसा है.
दरअसल संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर विपक्ष लगातार गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर अड़ा है. जिसके बाद एक दिन में राज्यसभा और लोकसभा के 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. इस सत्र में अब तक कुल 92 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है, जिसे लेकर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने सरकार पर निशाना साधा है.
जयंत चौधरी ने कसा तंज
जयंत चौधरी ने इशारों-इशारों में सांसदों को निलंबित किए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि, 'मैं उन सभी को निलंबित करता हूं जो मेरे ट्वीट का विरोध करते हैं!' इसके बाद उन्होंने आगे डॉट..डॉट करते हुए नीचे मजाकिया अंदाज में कहा, 'असल में नहीं... वापस आ जाओ..'
कांग्रेस अध्यक्ष ने भी किया विरोध
जयंत चौधरी के अलावा तमाम विरोधी दलों ने सांसदों के निलंबन का विरोध किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया और कहा कि जिस तरह से पहले घुसपैठियों ने संसद पर हमला किया अब मोदी सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही है. हमारी मांग है कि गृहमंत्री अमित शाह इस मुद्दे पर दोनों सदनों में जवाब दें और इस पर चर्चा हो.
वहीं दूसरी तरफ स्पीकर ओम बिरला ने संसद की सुरक्षा में चूक की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है. इस पर राजनीति करना ठीक नहीं है. सदन में लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत ही चर्चा होनी चाहिए.
UP Politics: राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे अखिलेश यादव, कहा- 'निमंत्रण मिलेगा तो...'