Parliament Winter Session: सांसदों को निलंबित होने पर सपा सांसद रामगोपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या किया दावा
Parliament Session 2023: संसद से राज्यसभा और लोकसभा के कुल 92 सांसदों को सोमवार को निलंबित सपा नेता रामगोपाल यादव ने दावा करते हुए कहा है कि विपक्ष का औचित्य नहीं रह गया है.
Parliament Winter Session 2023: संसद में सोमवार को कुल 92 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. सांसदों के निलंबित होने के बाद मंगलवार को विपक्षों दलों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. राज्यसभा के 45 सांसदों और लोकसभा के 33 सांसदों को शीतकालीन सत्र के बाकी बचे दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया. सांसदों के निलंबन पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव की प्रतिक्रिया आई है.
रामगोपाल यादव ने कहा, 'जिस तरीके से सांसद सदस्य को निलंबित किया जा रहा है. इस देश में नहीं लगता है कि विपक्ष का औचित्य रह गया है. हमने तो नारे नहीं लगाये थे.' वहीं जयंत चौधरी ने कहा, 'मैं उन सभी को निलंबित करता हूं जो मेरे ट्वीट का विरोध करते हैं!' इसके बाद उन्होंने आगे डॉट..डॉट करते हुए नीचे मजाकिया अंदाज में कहा, 'असल में नहीं... वापस आ जाओ..'
जबकि प्रमोद तिवारी ने कहा, 'ये अलोकतांत्रिक है, अगर कोई अपनी बात कहना चाहता है तो उसमें आप अवरोध उत्पन्न करेंगे. हम सदन में क्यों आते हैं वाद विवाद के लिए या सरकार कोई गलत काम करे तो उसकी आलोचना के लिए. वे हमें निकालकर यह नहीं तय कर सकते कि सदन में हमारी आवाज खामोश हो जाए. हम अंतिम पल तक पूरी शक्ति के साथ लोकतांत्रिक ढंग से लड़ेंगे. INDIA गठबंधन की बैठक होने जा रही है मैं वहां जा रहा हूं.'
विपक्ष के एक तिहाई सांसद निलंबित
राज्यसभा में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के 95 सांसद हैं जिनमें से 45 को सोमवार को निलंबित कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर लोकसभा में विपक्षी गठबंधन के कुल 133 सांसद हैं, जिनमें से 46 यानी की लगभग एक-तिहाई निलंबित हैं. लोकसभा के कुल 46 निलंबित सांसदों में से सोमवार को 33 सांसदों को निलंबित किया गया जबकि 13 को पूर्व में निलंबित किया गया था.
बता दें कि सांसदों के निलंबित किए जाने को लेकर संसद में विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन जारी है. विपक्ष के तमाम सांसद संसद भवन परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. मंगलवार के शाम को ही INDIA गठबंधन के दलों की बैठक होने वाली है.