Parliament Winter Session: 78 सांसदों के निलंबन पर समाजवादी पार्टी ने साधा निशाना, कहा- 'विपक्ष की आवाज दबाना शर्मनाक'
Parliament Winter Session 2023: संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्षी दल लगातार हंगामा कर रहे हैं. इस बीच सोमवार को एक दिन में 78 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया.
Parliament Winter Session 2023: संसद से एक दिन में 78 सांसदों के निलंबन को लेकर राजनीति गरमा गई है. इस मु्द्दे को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी सांसदों के निलंबन को लेकर बीजेपी (BJP) सरकार पर जोरदार हमला किया है. सपा ने इस घटना के बेहद शर्मनाक करार दिया और कहा, जनता की आवाज को दबाया जाना बेहद शर्मनाक है.
समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल की ओर से एक ख़बर का हवाला देते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा गया है, जिसमें एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 78 सांसदों के रिकॉर्ड निलंबन के बारे में बताया गया है.
सांसदों के निलंबन पर साधा निशाना
सपा ने इसे सरकार के लिए शर्मनाक रिकॉर्ड बताया और कहा, 'नई संसद भवन का नया रिकॉर्ड.. सत्ताजनित इशारा बेहद शर्मनाक.. लोकतंत्र के मंदिर में विपक्षी दलों की आवाज को इस तरह से तानाशाही पूर्वक दबाया जाना बेहद शर्मनाक है, देश की जनता भी भाजपा की सत्ताजनित इस तानाशाही को देख रही है, विपक्ष द्वारा जनता की आवाज को दबाया जा रहा है ये बेहद शर्मनाक है.'
दरअसल सोमवार को संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में हंगामा किया. विपक्षी दल गृह मंत्री अमित शाह से दोनों सदनों में बयान देने और इस पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, जिसके बाद 78 सांसदों को सदन से पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. इनमें राज्यसभा के 45 और लोकसभा के 33 सांसद शामिल हैं. इस सत्र में अब तक कुल 92 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है.
इस पूरे मामले में स्पीकर ओम प्रकाश बिरला का कहना है कि संसद की सुरक्षा में हुई चूक की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं, लेकिन विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है. स्पीकर ने कहा कि इसकी गंभीरता के साथ जांच की जा रही है.