Parliament Winter Session 2023: बसपा सांसद दानिश अली के प्लेकार्ड पहन कर आने पर भड़के लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने बसपा सांसद को तुरंत सदन से निकल जाने को कहा, लेकिन दानिश अली लगातार खड़े होकर लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते रहे.
नए संसद भवन में प्लेकार्ड बिल्कुल नहीं आने की बात कहते हुए बिरला ने दानिश अली के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए सदन की कार्रवाई को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
सत्र के पहले दिन, सोमवार को दानिश अली द्वारा प्लेकार्ड पहन कर सदन में आने को नियमों के खिलाफ बताते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने इसे निकालने की मांग की.
Parliament Winter Session: गले में तख्ती डाल संसद पहुंचे BSP सांसद दानिश अली, वीडियो वायरल, Watch
क्या है मामला?
लोक सभा स्पीकर ने इसे देखते ही बसपा सांसद दानिश अली को तुरंत सदन से निकल जाने को कहा. इस बीच दानिश अली लगातार सदन में संसद के अपमान का आरोप लगाते हुए पिछले सत्र में उन पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे.
लोक सभा स्पीकर ने नसीहत देते हुए कहा कि अगर आप सदन नहीं चलाना चाहते हैं तो नहीं चलेगा, लेकिन नई संसद में प्लेकार्ड बिल्कुल नहीं चलेगा.इसके बाद बिरला ने लोक सभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
बता दें दानिश अली ने मांग की है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई हो. वह गले में तख्ती डालकर पहुंचे. उस पर लिखा था- 'सांसद का अपमान, संसद का अपमान हैं. लोकतंत्र के लिए रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई करें.'
बता दें संसद के विशेष सत्र में लोक सभा में ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां’ पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने 21 सितंबर को दानिश अली के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था.