Etawah Parshuram Jayanti Procession: उत्तर प्रदेश के इटावा में मंगलवार को ईद की नमाज़ के बाद शहर में निकली शोभायात्रा में एक अनूठी तस्वीर देखने को मिली. परशुराम जयंती पर आयोजित शोभायात्रा पर मुस्लिम बहुल इलाके नौरंगाबाद में शाही मस्जिद से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल वर्षा कर लोगों को फूल माला पहनाकर कोल्ड ड्रिंक, पानी की बोतलें देकर स्वागत किया. वहीं शोभायात्रा में शामिल लोगों से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी.


मंगलवार को ईद के दिन परशुराम जयंती पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा पर प्रशासन की कड़ी नजर थी. जब शोभा यात्रा मुस्लिम बहुल इलाके नौरंगाबाद से निकली तब पूर्व नगरपालिका चेयरमैन फुरकान अहमद ने मोहल्ले के मुस्लिम युवाओं के साथ एक अनूठी मिसाल कायम की.


शोभायात्रा में चल रहे ब्राह्मण समाज के लोगों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी इस मौके पर भारी पुलिस बल एवं पीएसी के जवान शोभायात्रा के साथ चल रहे थे लेकिन जब यह सुखद तस्वीर सामने आएगी तब प्रशासन ने राहत की सांस ली एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों के इस कदम को जमकर सराहा.


 शोभायात्रा में चल रहे लोगों ने भी मुस्लिम समुदाय के इस कदम की तारीफ की. इस मौके पर पूर्व चेयरमैन नगरपालिका फुरकान अहमद ने कहा कि हमारा देश विविधताओं का देश है हम सब मिलजुल कर सभी त्यौहार मनाते हैं सभी हिंदू भाई ईद पर हमारे यहां आते हैं ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उनका स्वागत करें.


इसे भी पढ़ें:


Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी, ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा


Eid Mubarak 2022: ईद पर Shamli में दिखा अलग नजारा, ईदगाह के बाहर मुस्लिमों को हिन्दुओं ने गले लगकर दी बधाई