Kanpur News: कानपुर देहात के पार्थ बंसल (Parth Bansal) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanant) ने विवेकानंद यूथ अवॉर्ड (Vivekanand Youth Award) से सम्मानित किया. सम्मान समारोह का आयोजन लखनऊ में अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी में किया गया था. इस अवॉर्ड को पाने के बाद पार्थ बंसल और उनका परिवार बेहद खुश और उत्साहित है. पार्थ का कहना है कि उन्हें पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से प्रेरणा मिलती है. वह भविष्य में देश के लिए और जनहित के लिए नई नई खोज और अविष्कार करते रहेंगे.
पार्थ बंसल ने कानपुर देहात का नाम उस वक्त रोशन कर दिया था जब उन्हें उनके एक आविष्कार के लिए 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से इग्नाइट अवॉर्ड मिला था. जबकि 2020 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उन्हें पुरस्कार से नावाजा था. पार्थ बंसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से भी सम्मान पा चुके हैं. पार्थ कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे के रहने वाले हैं. पार्थ ने नई-नई खोजों से अपना एक अलग मुकाम बनाया है.
कोरोना के समय किया था यह आविष्कार
पार्थ बंसल ने कोरोना काल के दौरान डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए एक ऐसा बैंड भी बनाया था जो रिस्ट (कलाई) में पहना जाता था. जिसके पहनने से यदि आपकी दूरी सामने वाले से दो मीटर से कम होती तो यह रिस्ट बैंड अलार्म के रूप में बजने लगता था. पार्थ ने इस दौरान अनोखा मास्क भी बनाया था. ऐसे ही अनगिनत अविष्कार करने वाले पार्थ को देश में छोटे कलाम के नाम से जाना जाने लगा.
जब दादी के लिए बनाई लेजर छड़ी
पार्थ इस वक्त बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं. पार्थ के नाम कई उपलब्धियां हैं. बता दें कि उन्होंने पार्किसंस बीमारी से ग्रसित अपनी दादी के लिए लेजर छड़ी का आविष्कार किया था. जिससे उन्हें चलने में आसानी होने लगी थी. इसी आविष्कार के कारण उन्हें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया था. बताया जा रहा है कि उन्हें इसरो से इंटर्नशिप का ऑफर मिला है.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: 22 जनवरी को उत्तराखंड में रहेगा ड्राई डे, सीएम धामी ने शराब दुकान बंद रखने के दिए निर्देश