बस्ती, एबीपी गंगा। पर्यटन की अपार संभावनाएं समेटे उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती में पर्यटन विभाग और जन प्रतिनिधियों की उदासीनता यहां के पर्यटक आवास पर भारी पड़ रही है। बदहाल हो चुका पर्यटक आवास अब सिर्फ गंदगी और असामाजिक तत्वों का अड्डा बनकर रह गया है।


दरअसल बस्ती मंडल में पर्यटन को बढ़ाने के लिए लगभग डेढ़ दशक पूर्व बस्ती बांसी रोड पर आलीशान भवन का निर्माण सरकार ने कराया था। भवन बन तो गया मगर इस्तेमाल में नहीं लाया गया। आज इसकी हालात ऐसी है कि यूपी टूरिज्म के इस भवन को वर्तमान में लोग शौच के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि इसकी लीज पर देने की तैयारी चल रही थी लेकिन कुछ विवाद की वजह से टाल दिया गया।


 यह भी पढ़ें:  अवैध संबंध, कत्ल और दो गज जमीन के नीचे से निकली लाश को मिला इंसाफ  




लगभग पौने दो एकड़ में बना पर्यटन स्थल पूरी तरह जर्जर हो गया है। बीच में इसे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति स्थल या ग्रंथालय बनाया जाए, इसकी भी मांग उठी थी। आज पर्यटक भवन के चारों तरफ गंदगी इतनी है कि सांस लेना भी मुश्किल है। आलम ये है कि पर्यटक भवन तक जाने का रास्ता भी नहीं बचा। अपनी पहचान का मोहताज ये भवन आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।


यह भी पढ़ें:  सांप ने काटा तो युवक ने किया ऐसा काम, जानकर हैरत में पड़ जाएंगे आप

बड़ेवन चौराहे से सटे बस्ती बांसी रोड और एनएच 28 के ठीक बीच स्थित पर्यटन भवन पर आते जाते न जाने कितने अधिकारियों और मंत्रियों, यहां तक कि मुख्यमंत्री तक की नजर पड़ी होगी लेकिन किसी ने भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया। नतीजतन समय के साथ ही यह बदहाल होता गया। आज भवन के दरवाजे गायब हो चुके हैं। खिड़कियों के शीशे टूट चुके हैं। भवन और आस पास का इलाका खुले में शौच के अड्डा बन चुका है।


इस बाबत कमिश्नर अनिल सागर ने कहा कि सरकार ने पर्यटक आवासों को लीज पर देने की तैयारी की थी। जिसके अंतर्गत कुछ जिलों में बने भवनों को प्राइवेट लोगों को लीज पर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर इस पर्यटक भवन के लिए प्रस्ताव आता है तो विचार किया जाएगा।