Lucknow News: बीजेपी तेजी से अल्पसंख्यक समाज के वोटर्स को अपने साथ जोड़ने में लगी है. इसमें भी खास फोकस है पसमांदा मुस्लिम समाज के लोग. तीन दिन के अंदर पसमांदा मुस्लिम समाज से जुड़े दो बड़े आयोजनों के जरिए बीजेपी ने अपना रुख साफ कर विपक्षियों की चिंता बढ़ा दी है. मंगलवार को अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच की तरफ से पसमांदा मुस्लिम जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने खुले मंच से पसमांदा मुस्लिम समाज से बीजेपी का साथ देने की अपील की. 


कार्यक्रम से सपा, बसपा, कांग्रेस के खेमे में मची खलबली-मौर्य


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम के बाद सपा, बसपा, कांग्रेस के खेमे में खलबली मच गई है. उन्होंने कहा सपा, बसपा, कांग्रेस हिसाब दें कि उन्होंने पसमांदा समाज को क्या दिया? और मैं हिसाब दूंगा की डबल इंजन की सरकार ने क्या दिया. केशव मौर्य ने ये भी समझाया कि कैसे पसमांदा समाज का हमसे गहरा रिश्ता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भी तेली समाज से आते हैं और पसमांदा समाज में मलिक भी मुस्लिमों में तेली समाज से हैं. इसी तरह केशव मौर्य ने कईं अन्य उदाहरण भी दिए और कहा कि हमारा रिश्ता बहुत पुराना है.


उन्होंने कहा कि हमने पिछले 5 साल सरकार चलाई और एक भी दंगा नहीं हुआ यह दर्द है विपक्षी दलों को. वादा करते हम जब तक हैं एक भी दंगा नहीं होगा. केशव मौर्य ने कहा कि असली ताकत पसमांदा मुस्लिम भाइयों की है. जो अपना वोट लेकर बीजेपी के खिलाफ जहर फैलाते रहे थे उनके पास कोई वोट बैंक नहीं है. जिस दिन पसमांदा समाज कमल खिलाना शुरू कर देगा जहर फैलाने वाले लोग कटोरा लेकर भीख मांगेंगे. आपने कभी सपा, कभी बसपा, कभी कांग्रेस को अपना समर्थन दिया.


डिप्टी सीएम ने कहा कि आपके समर्थन से ही ये पार्टियां राजनीति में ऊंचे स्थान तक पहुंची. अब हमारे साथ भी पसमांदा समाज के लोग जोड़कर वोट दे रहे. हो सकता यह झिझक मिटने में कुछ देरी हो. हम वादा करते हैं आप एक कदम बढ़ाइए हम 10 कदम बढ़ाएंगे. आप सोचिये कि पिछली सरकारों ने आपके साथ क्या किया और हमने आने के बाद क्या किया. पसमांदा समाज के बच्चे आईएएस, आईपीएस बनें. राजनीति की मुख्यधारा में आएं और आज राजनीति की मुख्यधारा बीजेपी है.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम के बाद और राजनीतिक दलों में खलबली मचने लगेगी. लेकिन यह तो सिर्फ एक झांकी है अभी पूरी पिक्चर बाकी है. जब हर विधानसभा, लोकसभा, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत में एसे कार्यक्रम होंगे तब इनका क्या हाल होगा. केशव मौर्य ने कहा आपने उन पर भरोसा करके देख लिया एक बार हम पर भरोसा करके भी देख लीजिए. अभी बहुत से ढोंगी चोला ओढ़कर आपके पास आएंगे और कहेंगे कि आप इस कार्यक्रम में क्यों चले गए क्योंकि यह तो बीजेपी का कार्यक्रम था. लेकिन आप उनको जवाब दीजिएगा सोच कर हिसाब रखकर कि हमने क्या किया आपके लिए. 


केशव मौर्य ने कहा ईद में हम आप के यहां मिठाई खाते और दिवाली में आप हमारे यहां. जिन्होंने दूध में नींबू मिलाकर दूध और पानी को अलग अलग करने का काम किया अब उन्हें सजा देने का वक्त आ गया है. वह दूध में नींबू मिलाएंगे और हम दूध में चीनी मिलाएंगे, गले लगाएंगे. सपा, बसपा, कांग्रेस जो पसमांदा मुस्लिमों को बरगला कर वोट लेकर उनको भूल जाने का पाप करती थी अब उनके पाप की सजा देने का वक्त है. अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि बीजेपी पर मुस्लिम समाज, पसमांदा समाज का विश्वास काम की वजह से बना है.


बीजेपी के मुस्लिम विरोधी होने का फैलाया गया भ्रम-अंसारी


योजनाएं जिस तरह धरातल पर पहुंच रही हैं उसका सीधा लाभ मुस्लिम समाज, पसमांदा समाज को मिल रहा. जो भी हमारा भाई बंधु साथी कार्यकर्ता निकाय चुनाव लड़ने का इच्छुक होगा पार्टी उस पर गंभीरता से विचार करेगी. बीजेपी के मुस्लिम विरोधी होने का विपक्षियों ने सिर्फ एक भ्रम फैलाया था. आज सपा, बसपा को मुसलमानों ने जवाब दे दिया है कि उन्हें किस पर विश्वास है. पिछली सरकारों ने हमेशा हमें सिर्फ वोट बैंक समझा, लेकिन हमारे लिए कोई काम नहीं किया. 2014 में जब मोदी सरकार आयी तब से हमारे समाज के लिए काम हुआ, हमें आगे बढ़ाने का काम किया. 


UP News: यूपी के मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- 'गाय के गोबर में लक्ष्मी का वास, गोमूत्र में रहती हैं गंगा'