Moradabad Passenger Trains Canceled: कोयले (Coal) की किल्लत को दूर करने के लिए मुरादाबाद (Moradabad) रेल मंडल की 8 यात्री ट्रेनों (Trains) को निरस्त कर दिया गया है ताकि कोयला लाने वाली माल गाड़ियों को प्राथमिकता दी जा सके. कोयले की सुगम और तीव्र गति से आपूर्ति के लिए माल गाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है यही वजह हे कि 8 यात्री ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. गर्मी में बिजली की खपत अत्यधिक बढ़ गई है, साथ ही बिजली घरों में भी कोयले की कमी हो रही है. बिजली घरों तक कोयले की निर्बाध रूप से आपूर्ति करने के लिए रेल प्रशासन की ओर से काम किया जा रहा है. कोयला ले जाने वाली माल गाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिसके कारण 8 ट्रेनों को अग्रिम आदेश तक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.


इन ट्रेनों को किया गया निरस्त 
जिन 8 ट्रेनों को निरस्त किया गया है, उसको लेकर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, यात्रियों को पूरी रकम रिफंड में मिलेगी. जिन यात्रियों के टिकट आईआरसीटीसी के माध्यम से बुक किए गए हैं, उनके खातों में अपने आप ही बिना कैंसिलेशन के रकम वापस आ जाएगी. बरेली प्रयागराज संगम, प्रयागराज संगम बरेली, लखनऊ मेरठ, मेरठ लखनऊ, बरेली रोजा, रोजा बरेली, काठगोदाम मुरादाबाद, मुरादाबाद काठगोदाम, इन 8 ट्रेनों को अग्रिम आदेश तक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.




अखिलेश यादव के बयान पर मायावती का पलटवार, बोलीं- सपा चाहती है मैं बनूं राष्ट्रपति ताकि सीएम पद का रास्ता हो साफ


बैठक में लिया गया फैसला 
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि, ''इस समय कुछ थर्मल पावर प्रोजेक्ट जो हैं हमारे उसमें कुछ प्रोजेक्ट ऐसे चल रहे थे जिसमें कोयला जो पावर एनर्जी के लिए बहुत जरूरी होता है. अगर कोयला नहीं पहुंचेगा टाइम से तो बहुत सारी प्रॉब्लम बढ़ जाएगी. इंडस्ट्री को, आम आदमी को,  बिजली की कटौती बढ़ जाएगी. ऐसे में एक मीटिंग रखी गई थी. रेलवे बोर्ड से लेकर हाई लेवल पर एक प्रस्ताव हो रहा है कि कुछ ऐसा किया जाए जिससे कि रस्ता मिल जाए. हेड क्वार्टर से रेलवे बोर्ड से डिवीजन से पूछा गया था कि कौन सा कोरिडोर है कौन सी ऐसी ट्रेनें हैं जिनको कुछ टाइम के लिए रोक देते हैं तो कोई समस्या ना हो, जब तक क्राइसिस हैं तो उन ट्रेनों को हटाकर माल गाड़ियां चलाई जा सकें. ऐसे में रेलवे डिवीजन में कुछ ट्रेनों को हटाकर तत्काल प्रभाव से डेट के हिसाब से उन्हें निरस्त करने की बात कही है.''


ये भी पढ़ें: 


Crime News: शामली में अपराध बेलगाम, बदमाशों ने युवक को घर के बाहर मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत