Agra: शख्स ने चलती वंदे भारत ट्रेन में की चढ़ने की कोशिश, दरवाजे से लटका, देखें वीडियो
UP News: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, जब एक शख्स ने चलती वंदे भारत ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की और दरवाजे से लटक गया. हालांकि ट्रेन को रुकवा दिया गया.
Vande Bharat Train: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्रेन सुविधा को और बेहतर किया जा रहा है. अत्याधुनिक ट्रेन के रूप में वंदे भारत ट्रेन की सौगात आगरा को मिली है जिससे आगरा और उदयपुर के बीच की यात्री सुविधा और अच्छी हो जाएगी. वंदे भारत ट्रेन आगरा केंट रेलवे स्टेशन से उदयपुर सिटी स्टेशन के बीच चलेगी जिसका आज शुभारंभ हो गया. आगरा केंट रेलवे स्टेशन से वंदे भारत उदयपुर के लिए रवाना हो रही थी, तभी एक व्यक्ति ट्रेन के पीछे भागने लगा और ट्रेन के पीछे लटक गया. घटना का वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. रेलवे स्टेशन पर हुए इस दृश्य को देखकर सभी हैरान हो गए. हालांकि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया.
आगरा ताजमहल के चलते पर्यटन नगरी है , ताजमहल के साथ साथ अन्य संरक्षित स्मारक है जिनके दीदार के लिए रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक आते है. वंदे भारत ट्रैन की सुविधा मिलने से अब ताजनगरी से उदयपुर शहर सुविधापूर्वक जुड़ जायेगा. आगरा और उदयपुर घूमने वाले पर्यटकों के लिए यह ट्रेन बेहद ही उपयोगी होगी. देश दो बड़े पर्यटन शहर आगरा और उदयपुर वंदे भारत ट्रेन के जरिए जुड़ जायेंगे. इस ट्रेन संचालन हफ्ते में तीन दिन किया जाना निर्धारित हुआ है.जैसे जैसे अत्याधुनिक सुविधाएं बढ़ती जा रही है तो हमें उन सुविधाओ के प्रति जागरूक भी होना पड़ेगा.
आगरा से उदयपुर के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का हुआ शुभारंभ , पहले ही दिन हादसा होने से टला , जैसे ही ट्रेन चली तो दौड़ते दौड़ते एक व्यक्ति ट्रेन में सवार होने की कोशिश करने लगा , पूरी घटना का वीडियो हुआ वायरल , जीआरपी और ट्रेन स्टाफ की तत्परता से बची व्यक्ति की जान । pic.twitter.com/AI5VACkslu
— laxmikant sharma (@laxmika41839510) September 2, 2024
रेलवे स्टाफ की तत्परता से बची शख्स की जान
आगरा से उदयपुर के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का आज शुभारंभ हुआ है और पहले ही दिन वंदे भारत ट्रेन से हादसा होने से टला गया , जैसे ही ट्रेन चली तो दौड़ते दौड़ते एक व्यक्ति ट्रेन में सवार होने की कोशिश करने लगा. चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा व्यक्ति वंदे भारत की खिड़की से लटका गया जिसके बाद वहा मौजूद लोगो ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ है. जीआरपी और ट्रेन स्टाफ की तत्परता से व्यक्ति की जान बच सकी. जब व्यक्ति ट्रेन ट्रेन के दरवाजे से लटका हुआ था तो ट्रेन का दरवाजा खोलकर उस व्यक्ति को अंदर लिया गया और ट्रैन को रुका गया.
ये भी पढ़ें: मदरसे की छापेमारी में मिला आपत्तिजनक साहित्य, पुलिस का दावा- RRS को बताया आतंकी संगठन