छठ का महापर्व शुरू हो गया है. इसे देखते हुए पूर्वोत्‍तर रेलवे ने भी यात्रियों की सुविधाओं के लिए पूजा स्‍पेशल ट्रेनें चलाई हैं. मुंबई, दिल्‍ली और अन्‍य महानगरों से बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पूर्वोत्‍तर रेलवे ने 20 पूजा स्‍पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. ट्रेनों के संचलन के साथ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का भी ध्‍यान रखा गया है. इसके साथ ही उन्‍हें कोविड-19 के न‍ियमों के पालने करते हुए यात्रा करने के निर्देश दिए गए हैं.


बिहार जाने वाले यात्रियों की भीड़ अधिक


गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन से बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्‍या अधिक है. पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि छठ पूजा को देखते हुए पूर्वोत्‍तर रेलवे ने 20 से अधिक पूजा स्‍पेशल ट्रेनें चलाई हैं.


पूर्वोत्‍तर रेलवे से 127 पूजा स्‍पेशल ट्रेनों को नोटिफाई किया गया है. इसमें ज्‍यादातर ट्रेनें चंडीगढ़, पुणे, अर्नाकुलम, महाराष्‍ट्र के लिए चलाई गई है. यात्रियों की डिमांड को देखते हुए ट्रेनों को नोटिफाई किया जा रहा है.


उन्‍होंने बताया कि भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रियों को मीडिया के माध्‍यम से अवेयर किया जाता है. सीसीटीवी कैमरों के अलावा जीआरपी और आरपीएफ के जवान सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया है. यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकाल के पालने के लिए सचेत किया जा रहा है.  


वेटिंग टिकट पर यात्री सफर करने को मजबूर


छठ पर्व को लेकर बिहार व यूपी की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनें पूरी तरह से भरी हुई हैं. यात्री वेटिंग टिकटों के सहारे ही सफर करने को मजबूर हैं. वहीं रेलवे ने यात्रियों की भीड़ देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन चला रही है.


गोरखपुर स्टेशन पर यात्रियों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है. छठ पर्व को लेकर कुछ लोग बाहर से अपने घर आ रहे हैं. वही यहां से भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जो छठ मनाने के लिए बाहर जा रहे हैं. छठ पर्व को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. ट्रेन के यात्री बताते हैं कि वे ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. यात्रियों ने बताया छठ के महापर्व का काफी महत्‍व है.


 यह भी पढ़ें:


Uttarakhand Foundation Day 2021: आज है उत्तराखंड का स्थापना दिवस, जानिए इसका इतिहास


PM-Cares कॉर्पस के लिए यूपी सरकार ने 328 कोविड अनाथों की पहचान की, हर एक को मिलेंगे 10 लाख रुपये