Indian Railway: अब ट्रेन टिकट के लिए लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा, रेलवे ने इन जिलों में शुरू की नई सुविधा
देवीपाटन मंडल के चार ज़िलों के लोगों को अब ट्रेन टिकट के लिए लंबी लाईन में नहीं लगना होगा. यात्री अब निकट के डाकघर से भी टिकट से सकेंगे. 482 डाकघरों पर ये सुविधा शुरू कर दी गई है.
Uttar Pradesh News: यूपी के गोंडा से ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आई है. रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग के लिए अब स्टेशन पर लंबी लाइन की जरूरत नहीं है. गोंडा के प्रधान डाकघर सहित अन्य डाकघरों में डाक सेवाओं के साथ-साथ रेलवे टिकट काउंटर बनाकर भी यात्रियों को टिकट दिया जाएगा. इससे वे आसानी से टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं.
482 डाकघरों में मिलेगा ट्रेन टिकट
आईआरसीटीसी से देवीपाटन मण्डल के चारों जिले गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती के सभी डाकघरों व उप डाकघरों को जोड़ दिया गया है. गोंडा से लखनऊ, गोरखपुर, बलरामपुर रेलवे रूट मार्ग पर 42 जोड़ी ट्रेनें हैं. 482 शाखा में रेलवे टिकट काउंटर की शुरुआत भी कर दी गई है. इस सुविधा से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. लगभग हर दिन गोंडा जंक्शन से 42 जोड़ी ट्रेनें गुजरती हैं. यह सुविधा देवीपाटन मण्डल के करीब 482 डाकघरों पर शुरू की गई है.
आरक्षण केंद्रों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा
डाक विभाग अब डाकघरों को हाईटेक बनाने में जुटा हुआ है. पहले से ही डाक घरों में आधार कार्ड व पासपोर्ट से लेकर अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं. अब इसमें एक और सुविधा बढ़ाई गई है. इससे दूर दराज के इलाकों में रह रहे लोगों को रेलवे का टिकट लेने के लिए आरक्षण केंद्र का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. रेलवे टिकट के लिए डाककर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. संबंधित कर्मियों को यूजर पासवर्ड उपलब्ध करा दिए गए हैं. इस रूट पर प्रतिदिन करीब 5 हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है.
यात्रियों से कोई ठगी नहीं कर पाएगा
किरन सिंह ने बताया कि 2 प्रधान डाकघर, 54 उप डाकघर यानी कि 56 डाकघरों की 482 शाखाओं में रेलवे के रिजर्वेशन का काम शुरू हो गया है. डाकघरों में सुविधाएं अच्छी मिलेंगी और यात्रियों के साथ कोई ठगी नहीं कर पाएगा. अब कोई उनसे कमीशन नहीं ले पाएगा. जनता को हम अच्छी सेवाएं देने की कोशिश करेंगे. अगर हमारा वर्कलोड बढ़ेगा तो हम और भी कर्मचारियों को इसमें लगाएंगे.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: अमित शाह पर अखिलेश यादव का तंज- BJP ने 'जैम' भेजा तो हम उनके लिए 'बटर' भेज रहे हैं
UP News: पीलीभीत टाइगर रिजर्व में कल से पर्यटन सत्र की शुरुआत, जानिए- इस बार क्या रहेगा खास