Chardham Yatra: चारधाम यात्रा और 15 चयनित ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर के पास रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के उद्देश्य से उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की ओर से उत्तरकाशी में एक महीने और रुद्रप्रयाग में 15 दिनों तक रिफ्लेक्सोलॉजी (पैरों की मसाज) के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन करने जा रहा है. निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, कटरा के चार विशेषज्ञों की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी. दोनों जगह होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 70 से अधिक लोग हिस्सा लेंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 नवंबर से शुरू किया जाएगा.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यह प्रशिक्षण निश्चित रूप से चार धाम और अन्य स्थानों पर जाने वाले हमारे तीर्थयात्रियों के लिए मददगार साबित होगा. इसके साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के द्वार भी खुलेंगे. प्रशिक्षित फुट थेरेपिस्ट रिफ्लेक्सोलॉजी के लिए 150 से 300 रुपये लेते हैं और प्रति दिन 1000 से 1500 रुपये तक कमा सकते हैं. इतना ही नहीं इससे पर्यटकों को देवभूमि उत्तराखंड के पहाड़ों पर चलते हुए बहुत राहत भी मिलेगी. बता दें कि दुनिया भर में बड़ी संख्या में रिफ्लेक्सोलॉजिस्ट इस तरह की सुविधा दे रहे हैं.
दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण
मंत्री ने कहा कि यह निःशुल्क प्रशिक्षण माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के चार विशेषज्ञों की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा. रिफ्लेक्सोलॉजी थेरेपी हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति है. इसमें बिना लोशन के अंगूठे व अंगुली के उपयोग से पैरों और हाथों पर दबाव डालकर, थके हुए व्यक्ति को आराम पहुंचा जाता है.
ये भी पढ़ें :-
Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट के रनवे का यह मॉडल बना आकर्षण का केंद्र, देखें तस्वीर
UP Election 2022: अखिलेश यादव से मिले आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, गठबंधन की संभावना बढ़ी