देहरादून. देश की सेना को आज 341 जांबाज युवा अफसर मिलने जा रहे हैं. भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून में पासिंग आउट परेड चल रही है. सेना की पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ले. जनरल आरपी सिंह बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर परेड की सलामी ले रहे हैं. अकादमी में 341 भारतीय और 84 विदेशी कैडेट्स की पासिंग आउट परेड चल रही है. 


आईएमए के एतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर परेड सुबह साढ़े छह बजे शुरू हो गई थी. परेड के बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा. शपथ लेने के बाद सभी भारतीय जवान देश की सेना का अभिन्न अंग बन जाएंगे.






मित्र देशों को मिलेंगे 84 अधिकारी
भारत के 9 मित्र देशों को भी आज 84 युवा सैन्य अधिकारी मिलने जा रहे हैं. ये नौ देश हैं- अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, भूटान, मॉरीशस, श्रीलंका, वियतनाम, टोंगा, मालद्वीव व किर्गिस्तान.


पासिंग आउट परेड को देखते हुए अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. आसपास ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है.


ये भी पढ़ें:


Ganga Pratigya: आज दोपहर 12 बजे से देखिये abp Ganga की खास मुहिम 'गंगा प्रतिज्ञा'


पीएम मोदी से मिलने पहुंचे अमित शाह और जेपी नड्डा, यूपी को लेकर हो रही है चर्चा