Passport Office At Home: अब उत्तराखंड में दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (Regional Passport Office) ने खास पहल की है. कार्यालय ने मोबाइल वैन सेवा शुरू करने का फैसला लिया है, जिससे पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को और आसान बनाया जा सके.


पासपोर्ट बनाने के लिए ये वैन दूर-दराज के इलाकों में जाकर लोगों के घरों और संस्थानों में अपनी सेवा देगी. वहीं पर लोगों के पासपोर्ट आवेदन निस्तारण कर दिया जाएगा. इसका असर आने वाले दिनों में नजर आएगा, उम्मीद जताई जा रही है कि लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. इससे लोगों को दूर-दराज से देहरादून नहीं आना पड़ेगा. 


वहीं क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की इस पहले के कारण देहरादून के पासपोर्ट ऑफिस पर अपॉइंटमेंट के दबाव में कमी आने की संभावना है. इस वैन को 30 सितंबर से ही ट्रायल के तौर पर शुरू कर दिया है. इस संबंध में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य आवेदकों को पासपोर्ट से जुड़ी सेवाएं देना है.


Uttarakhand News: केंद्र ने उत्तराखंड की 620 औद्योगिक इकाइयों को सब्सिडी के लिए अपात्र घोषित किया, हरिद्वार में सबसे ज्यादा


क्या बोले अधिकारी
उन्होंने बताया कि दूर-दराज से आने वाले लोगों को यहां आने में परेशानी हो रही थी और यहां अपॉइंटमेंट लेने वालों की संख्या बढ़ती जा रही थी. इस वजह के हमारा उद्देश्य वैन के जरिए लोगों तक पहुंचना है. हालांकि अभी हम इसे ट्रायल के तौर पर शुरू करने जा रहे हैं. हर दिन पांच अपॉइंटमेंट जारी किया जाएगा और वैन वहां जाएगी.


यह वैन अपॉइंटमेंट वाली जगहों पर जाकर सेवाएं देगी, जिससे लोगों को पासपोर्ट दफ्तर या सेंटरों पर नहीं आना पड़ेगा. अधिकारी ने बताया कि इस वैन में बायोमेट्रिक्स कैप्चरिंग डिवाइस लगी है. इसी वैन से आवेदन करने वालों से डॉक्यूमेंट्स के सत्यापन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी. ये वैन पूरी तरह से आधुनिक तकनीक से लैस होगी.