Pathan Controversy: 'पठान' विवाद पर संगीत सोम का शाहरुख खान पर हमला, कहा- 'केस दर्ज कर भेजना चाहिए जेल'
फिल्म 'पठान' के 'बेशरम रंग' गाने पर चल रहे विवाद में अब बीजेपी के नेता संगीत सोम भी कूद गए हैं. फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के भगवा रंग का कपड़ा पहनने पर विवाद गहरा गया है.
Uttarakhand News: बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम (Sangeet Som) ने कोरोना महामारी को देखते हुए राहुल गांधी को सलाह दी. संगीत सोम ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इतना काम जरूर कर सकते हैं जिससे कोरोना भारत में ना बढ़े. दरअसल उनका इशारा भारत जोड़ो यात्रा की तरफ था. वहीं, बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खान बंधु सनातन परंपरा को खत्म करने का प्रयास करते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा जाना चाहिए.
शाहरुख खान की फिल्म में भगवा रंग की बिकिनी पहने जाने को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इसको लेकर संगीत सोम ने कहा, 'जितने भी खान बंधु हैं यह फिल्म के जरिए सनातन संस्कृति को बदनाम करने का काम करते हैं. पिछले कुछ समय से देश की जनता ने उन्हें जवाब देने का काम किया है. इनकी फिल्में फ्लॉप हुई हैं. इन लोगों पर केस दर्ज कर जेल भेजना चाहिए क्योंकि जिस तरह से सनातन परंपरा पर यह उंगली उठाने का काम करते हैं. इनको जेल के अंदर होना चाहिए बाहर नहीं.'
राहुल गांधी को दी भारत जोड़ो यात्रा पर सलाह
धर्मनगरी हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी का आशीर्वाद लेने पहुंचे संगीत सोम ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर तीखा हमला करते हुए कहा, 'यह भारत जोड़ो यात्रा कभी नहीं हो सकती क्योंकि इस यात्रा में देश के टुकड़े-टुकड़े गैंग और भारत देश से गद्दारी करने वाले लोग शामिल होते हैं. यह शर्म की बात है. इस यात्रा को भारत जोड़ो यात्रा कहा जा रहा है. यह भारत तोड़ने वाले लोग हैं भारत जोड़ने वाले नहीं.' चीन में बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए भारत में भी एहतियात बरते जा रहे हैं. इस पर संगीत सोम ने कहा, ' राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में वैसे तो ज्यादा भीड़ नहीं हो रही है लेकिन 100 लोगों की भीड़ भी यात्रा में नहीं होनी चाहिए. राहुल गांधी को यही सलाह दूंगा क्योंकि वह देश के प्रति कोई ऐसा काम नहीं करते जिससे देश का भला हो. इतना तो वो जरूर कर सकते हैं जिससे कोरोना भारत में ना बढ़े, वह इसमें अपना सहयोग करें.'
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand: तकनीक का उत्तराखंड में ऐसे होगा इस्तेमाल, घायलों को भी उठाकर लाएगा ड्रोन !