Pathan Controversy: भारत में 'पठान' (Pathan) फिल्म के गाना 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) को लेकर राजनीतिक बयानबाजी चल रही है. इस गाने का कई जगहों पर जमकर विरोध हो रहा है. इसी क्रम में बीते दिनों राष्ट्रीय लोक दल (RLD) प्रमुख सांसद जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) का भी बयान आया था. तब उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर एक विवादित टिप्पणी कर दी थी. अब बीजेपी (BJP) ने उनपर जबरदस्त पलटवार किया है.


तब आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा था, "मोदी जी अब कपड़ों की बात कर रहे हैं कि फलाने अभिनेता ने ऐसे कपड़े पहने हैं. लानत है, ये दरवाजे पर चिटकनी लगाके पत लग गया कि अकेले में कैसी तस्वीर देखते हैं?" जयंत चौधरी ने ये टिप्पणी मुजफ्फरनगर की एक जनसभा के दौरान की है. उनकी इस टिप्पणी के बाद बीजेपी ने भी अब पलटवार किया है.


बीजेपी का पलटवार
खतौली में पीएम मोदी पर जयंत चौधरी की विवादित टिप्पड़ी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. अब बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने जयंत चौधरी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, "सपा का चरित्र जयंत चौधरी के भीतर घुस गया है. जयंत चौधरी समझ जाओ, संभल जाओ, देश से माफी मागें". 


इसके अलावा जयंत चौधरी ने सीधे सीएम योगी और पीएम मोदी पर सवाल दागते हुए कहा,  ' तू इधर-उधर की बात मत कर, यह बता कि काफिला क्यों लुटा. 1 साल हो गया है और बीजेपी सरकार बार-बार किसानों के मुकदमे वापस लेने की बात कर रही है. लेकिन आज तक वह मुकदमे वापस नहीं कर पाई है यह उनकी नाकामी है.'


उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "बीजेपी के लोग जगह-जगह जनपदों में प्रदर्शन कर रहे हैं, आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं, वह देश में मौजूद पाकिस्तान के राजदूत को तलब कर उससे क्यों नहीं जवाब मांगते."