पीलीभीत, एबीपी गंगा। पीलीभीत में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगने से पीआरडी गार्ड की मौत का मामला सामने आया है। युवक की मौत के बाद परिजनों ने निजी अस्पताल संचालक पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया । वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शहर के नामचीन सचान नर्सिंग होम में बीती रात पीडित परिवार ने अपने मरीज को इलाज के लिए भर्ती कराया था। लेकिन मरीज को दवाइयां व इंजेक्शन देने से उसकी हालत बिगड़ती गई और आज सुबह उसकी मौत हो गई । युवक की मौत के बाद परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि राजकुमार थाना बरखेड़ा निवासी बीती रात अपने पिता भूपराम को इलाज के लिए सचान अस्पताल में भर्ती कराया था । जिसके बाद अस्पताल में उनकी हालत बिगड़ती चली गई है। जहां पीड़ित के डाक्टर के बुलाने पर अस्पताल में डाक्टर की गैर मौजूदगी में अनट्रेंड स्टाफ के गलत इंजेक्शन लगाने से उनकी मौत हो गई । फिलहाल पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से कर न्याय की गुहार लगाई है । वहीं मामले में एसपी ने तहरीर के आधार पर आरोपी अस्पताल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
सीएमओ सीमा अग्रवाल से जब मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि ये प्राइवेट अस्पताल जनहित के लिए है, लेकिन मौत के सवाल पर सीएमओ साहब ने कुछ भी नहीं बोला।