हरदोई: हरदोई के जिला चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में रात को अचानक बिजली गुल हो गयी. इस दौरान मरीज का उपचार मोबाइल और टॉर्च की रोशनी में किया गया. काफी देर तक बिजली आपूर्ति शुरू न होने पर जिम्मेदारों में अफरा-तफरी का माहौल रहा.


टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज


पूरा मामला हरदोई जनपद के जिला चिकित्सालय का है. जहां पर शनिवार को रात सात बजे के करीब जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में बिजली गुल हो जाने के कारण मरीजों का इलाज टॉर्च की रोशनी में किया गया. करीब एक घंटे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई, तब तक टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज होता रहा. उसी बीच तीमारदारों द्वारा वीडियो बनाकर अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस वीडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई. वहीं, अब इस मामले में जिला चिकित्सालय के सीएमएस एसके शाक्य अपने अंदाज में सफाई देते नजर आए.


कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा


सरकारी अस्पताल से इस तरह की खबरें अक्सर सामने आती हैं. लेकिन महकमा हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर बच जाता है. वहीं, टॉर्च की रोशनी में किसी मरीज का ऑपरेशन करना उसकी जान से खिलाॉवाड़ करना है. कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. सरकारी अस्पताल में बिजली जाने पर वैकल्पिक व्यवस्था होती है लेकिन उसे वक्त पर इस्तेमाल करने के लिये दुरुस्त होना भी जरूरी है.


ये भी पढ़ें.


सीएम तीरथ सिंह रावत ने फिर दिया अजीबो-गरीब बयान, कही ये बात