कानपुर: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लागू करने की बात कर रही है. लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी लगातार शासन के आदेशों का मज़ाक उड़ाया रहे हैं. कानपुर देहात के रसूलाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्था बदहाल है.


कानपुर देहात के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कहने को तो इलाज की बेहतर व्यवस्थाओं का दावा किया जाता है लेकिन यहां चारो तरफ बदहाली का आलम है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चारो ओर फैली गंदगी और मरीजों को बेड न मिलने की समस्या यहां आम है. अगर यहां इलाज कराना है तो आपको अपने मरीज को एडमिट करने के लिए खुद की चारपाई भी लानी होगी क्योंकि स्वास्थ महकमे के पास मरीजों के लिए बेड का भी इन्तज़ाम नहीं है.


विधायक के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप


लेकिन यहां हड़कंप उस वक्त मच गया जब अचानक बीजेपी विधायका निर्मला संखवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण को पहुंच गई. केंद्र में चारो तरफ फैली गंदगी को देख विधायक जी बिफर गईं और डॉक्टर्स से लेकर पूरे स्टाफ को फटकार लगा दी. उसी समय निरीक्षण के दौरान जब नज़र अस्पताल में खुद की चारपाई पर लेटे हुए मरीज पर पड़ी तो सब हैरान हो गए. 


ऐसी स्वास्थ व्यवस्था जहां मरीज बेड के लिए मोहताज हैं, जिसके चलते मरीज अपनी ही लाई हुई चारपाई पर लेटकर इलाज कराने को मजबूर है. इस बारे में जब जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की गई उन्होंने ऑफ कैमरा जांच की बात बोलकर अपना पल्ला झाड़ लिया.


यह भी पढ़ें-


गाजियाबाद: मुस्लिम बुजुर्ग को अगवा कर पीटा, काट दी दाढ़ी, वीडियो हुआ वायरल