Uttarakhand Coronavirus News: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में चुनाव ड्यूटी के लिए पहुंचे 30 बीएसएफ जवानों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि अन्य सेना के जवानों की आरटीपीसीआर सैंपल रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. अधिकतर जवानों में सर्दी-खांसी के लक्षण भी नजर आने लगे हैं जो कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की चिंता को अब और बढा रहे हैं.


पौड़ी में शेष सेना के जवानों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने तक सेना के जवानों को सशस्त्र सीमा बल के केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केद्र में आयसोलेट किया गया है. दअरसल, चुनाव ड्यूटी में सुरक्षा के लिहाजे से गुजरात से बीएसएफ की बटैलियन  59 और बटैलियन 50 चुनाव ड्यूटी के लिए पौड़ी जिले में पहुंची है. इससे पहले बार्डर चेक पोस्ट पर सभी सेना के जवानों के कोरोना सैंपल लिए गए, जिनमें से अब तक 30 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है जबकि मुख्यालय पौड़ी में 75 सेना के जवानों की सैंपल रिपोर्ट आना भी अभी बाकी है.


40 से अधिक जवानो में पाए गए ये लक्षण


इनमें से 40 से अधिक जवानो में सर्दी जुखाम के लक्षण पाये गये हैं. ऐसे में रिपोर्ट आने तक सभी सेना के जवानों को आयसोलेट किया गया है. जबकि कोरोना पॉजिटिव पाये गये जवानों को भी आयसोलेट किया गया है. इनकी देखरेख की जा रही है. पौड़ी में एसएसबी के केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र में ये जवान आयसोलेट हुए हैं. कोरोना रिपोर्ट अब तक ना आने के कारण सेना का फलैग मार्च भी कैंसल हो गया है, जिसे आज होना था.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के दफ्तर पहुंचे चंद्रशेखर, अखिलेश से हो सकती है मुलाकात


UP Election 2022: चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, अब तक ये विधायक छोड़ चुके हैं पार्टी का साथ, देखें लिस्ट