Uttarakhand: पौड़ी प्रशासन सक्रिय हुआ, वापस लौट रहे प्रवासियों पर रखी जा रही है करीबी नजर
कोरोना संक्रमण से कई राज्यों में प्रतिबंध के बाद उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों पर अब सरकार सक्रिय हो गई है. पौड़ी प्रशासन ने ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिये ब्लाक और नगर स्तर पर टीमें बनाई हैं.
पौड़ी: पौड़ी में कोरोना काल के दौरान बाहरी शहरों से ग्रामीण क्षेत्र और नगरीय क्षेत्र का रूख कर रहे उत्तराखंड प्रवासी और सभी प्रावसियों पर अब प्रशासन अपनी कड़ी नजर रख रहा है. जिलाधिकारी ने प्रवासियों पर नजर रखने के लिये ब्लाक स्तर पर ब्लाक रिर्सोस टीम, जबकि नगरीय क्षेत्र में सिटी रिसपांस टीम का गठन किया है. जो कि प्रवासियों की गतिविधियों पर नजर रखकर ये सुनिशचित करेगी कि, सरकार के द्वारा उत्तराखण्ड प्रावासियों को मिली होम आइसोलेशन और कोरोना गाइडलाइन की हिदायत का आखिरकार प्रवासियों द्वारा पालन हो भी रहा है या नहीं.
ब्लाक और नगरीय क्षेत्र के अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
इसके लिये ब्लाक स्तर का जिम्मेदारी बीडीओ, जबकि नगरीय क्षेत्र का जिम्मा एसडीएम और नगर पालिका के अधीशासी अधिकारी को सौंपा गया है. जो प्रवासियों की गतिविधियों पर नजर रखने लगे हैं, और कितने लोग जिले मे आये हैं, इसकी सूचना भी संकलित की जा रही है. वहीं, बार्डर पर चेकिंग के साथ ही साथ जिले में दस्तक दे रहे प्रवासियों के कोरोना सैंपल भी इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सबदरखाल क्षेत्र के समीप व कुछ अन्य कुछ स्थानों में लगातार ही विभाग की टीम द्वारा लिये जा रहे हैं.
गाइडलाइन का पालन करने की अपील
जिसके बाद ही प्रवासियों को उनके मुकाम तक भेजा जा रहा है. जिलाधिकारी ने बातया कि, कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि होने से कड़े ऐहतियात बरते जा रहे हैं. इसलिये रिसंपास टीम को प्रवासियों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही प्रवासियों से भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील लगातार की जा रही है.
ये भी पढ़ें.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने देशवासियों को लिखा भावुक पत्र, कहा- 'हम होंगे कामयाब'