Pauri Drunken Teacher Video Viral : उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी जिले के सरकारी विद्यालयों में तैनात शिक्षक नशे की लत से अपना पीछा नहीं छुड़वा पा रहे हैं. इस बार पौड़ी (Pauri) जिले से ही एक और शराबी शिक्षक (Drunken Teacher) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इससे पूर्व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़पाला मल्ला बीरोखाल के व्यायाम शिक्षक का नशे में धुत होने का वीडियो वायरल हुआ था.
शराब पीकर पहुंचे स्कूल
अब जिले के नैनीडांडा ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय में व्यवस्था पर भेजे गए सहायक शिक्षक के शराब पीकर स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वह नशे की हालत में दिख रहे हैं.
शिक्षा विभाग आया हरकत में
शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है. शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है. हालांकि, अभी तो शिक्षा विभाग ने मामले की जांच ही शुरू की है. इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. तत्काल शिक्षक का वेतन रोक दिया गया है.
जिला शिक्षा अधिकारी ने की पुष्टि
जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक शिव पूजन सिंह ने वायरल वीडियो की पुष्टि की है. उन्होंने वीडियो को राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगदेई नैनीडांडा का बताया है. उन्होंने कहा कि उक्त शिक्षक के खिलाफ जांच बैठाते हुए शराबी शिक्षक का वेतन रोकने के निर्देश भी दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मामले में उप शिक्षा अधिकारी नैनीडांडा को प्रकरण की जांच सौंप जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं.
कार्रवाई में जुटा विभाग
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक शिव पूजन ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगदेई में इस शिक्षक को व्यवस्था के तौर पर भेजा गया था. शिक्षक मूल रूप से राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवता खेत में सेवारत है. वहीं शिक्षक का नशे में चूर होना और विद्यालय में ही खुलेआम गुटखा खाना उसकी मानसिकता को भी दर्शाता है. अब शराबी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने में शिक्षा विभाग जुट गया है.
यह भी पढ़ें : Mukhtar Ansari Convicted: मुख्तार अंसारी के परिवार पर योगी सरकार का शिकंजा, अब बेटे के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट