उत्तराखंड: पौड़ी के जिलाधिकारी ने लिया अधूरी सड़कों और सिंचाई नहरों के निर्माण का जायजा
पौड़ी के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे ने अधूरी सड़कों और सिंचाई नहरों का निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए निरीक्षण शुरू कर दिया है.
देहरादून. पौड़ी जिले में मानूसन सीजन शुरू होने से पहले लंबित अधूरी सड़कों और सिंचाई नहरों का निर्माण कार्य पूरा करवाने के लिए अधिकारी मैदान में उतर गए हैं. इसी के तहत जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे ने अब लोक निर्माण विभाग के साथ ही सिंचाई विभाग की कार्यप्रगति की स्थिति को टटोलने के लिये अब अधूरी सड़कों के अलावा सिंचित नहरों, पुलिया निर्माण समेत तमाम निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण शुरू कर दिया है.
जिलाधिकारी ने अधूरी लंबित सड़क घोड़ीखाल-डूंगरी मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण भी किया. इस दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खण्ड को निर्देशित किया कि बरसात से पहले सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें. साथ ही सड़क के बीच आ रहे पेड़ को वन विभाग की अनुमति से हटाने के निर्देश भी इस दौरान दिए गये. ताकि लोगों को आवागमन में कोई दिक्कत पैदा ना हो और किसी अनहोनी की घटना से बचा जा सके.
जिलाधिकारी ने दिये निर्देश
जिलाधिकारी ने इस निरीक्षण के दौरान पहाड़ कटान का कार्य, स्कपर निर्माण, पुलिया, सुरक्षा दीवार, क्षतिग्रस्त गूल मरम्मत सहित अन्य जानकारी ली. उन्होंने मोटर मार्ग हेतु बन रही सुरक्षा दीवारों के निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि पुस्तों का निर्माण कार्य सही रूप से करना सुनिश्चित करें. साथ ही बरसात से पूर्व मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाये इसका ध्यान रखे.
ये भी पढ़ें: