Pauri Garhwal News: विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप में मंगलवार को पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे और आर्मी कर्नल मुनीष शर्मा की अध्यक्षता में अग्निवीर भर्ती की तैयारी बैठक आयोजित की गई. जिलाधिकारी ने रेखीय विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने लोनिवि अधिशासी अभियंता दुगड्डा को निर्देशित किया कि चिन्हित स्थानों पर बेरिकेटिंग और पार्किंग एरिया पर भी व्यवस्था सुचारू करना सुनिश्चित करें. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि मेडिकल स्टाफ और एंबुलेंस की तैनाती की सूची उपलब्ध कराएं. साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि भर्ती प्रशिक्षणार्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच गंभीरतापूर्वक करें.


24 घंटे स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती के निर्देश


जिलाधिकारी ने आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन कार्मिकों की तैनाती भर्ती स्थल पर की जानी है उनकी सूची तैयार कर उपलब्ध कराएं. इस दौरान उन्होंने भर्ती स्थल पर मंच, साउंड सिस्टम, बिजली, पेयजल की संपूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि अलग-अलग शिफ्टों में 24 घंटे स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती करें. उन्होंने कहा की भर्ती प्रशिक्षणार्थियों को वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र भर्ती स्थल पर लाना आवश्यक है. 


आपातकालीन में जनरेटर की व्यवस्था भर्ती स्थल पर रखने के निर्देश


जिलाधिकारी ने बिजली विभाग को बिजली सप्लाई सुचारू रखने के साथ ही आपातकालीन में जनरेटर की व्यवस्था भर्ती स्थल पर रखने के निर्देश दिए. उन्होंने परिवहन अधिकारी को वाहनों का प्लान तैयार करने के साथ ही विभिन्न जगहों पर वाहन का स्थान और रेट लिस्ट डिस्प्ले के माध्यम से चस्पा करने के निर्देश दिए. जिससे अभ्यर्थियों को वाहन स्थलों की सही जानकारी मिल सकेगी.


इसके अलावा उन्होंने अग्निशमन अधिकारी को अग्निशमन वाहन तैनात करने और जल संस्थान को भर्ती स्थल पर पानी के टेंकरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. साथ ही जिलाधिकारी ने नगर निगम आयुक्त कोटद्वार को निर्देशित किया कि अलग-अलग जगहों में सफाई कर्मियों की तैनाती, मोबाइल शौचालय और उसमें पानी की संपूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए.


कहां से कितने अभ्यार्थी आएंगें


बैठक में बताया गया कि इस भर्ती केंद्र पर गढ़वाल मंडल के सात जनपदों से कुल 63,360 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है. जिसमें चमोली के 9,306, देहरादून के 9,148, हरिद्वार के 6,812, पौड़ी गढ़वाल 16,330, रुद्रप्रयाग 6,357, टिहरी गढ़वाल 9784, उत्तरकाशी 5,623 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया. जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री का कल कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम है. उसमें अग्निवीर की जो भर्तियों के संदर्भ में एक रैली का आयोजन किया जा रहा है.


गढ़वाल क्षेत्र की यह सबसे बड़ी भर्ती रैली


कार्यक्रम स्थल पर सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित होंगे. जैसे ही उनका कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा उसके उपरान्त अग्निवीर का शुभारंभ भी उनके द्वारा उसी स्थान पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष का अग्निवीर भर्ती कार्यक्रम है 19 तारीख से प्रारंभ हो रहा है और गढ़वाल क्षेत्र के लिए ये सबसे बड़ी भर्ती रैली होगी. इसमें हमारे सभी जनपद को दिन तय है कर दिया गया है. जितने भी प्रतिभागी हैं उनको तय दिवस पर ही यहां पर आना होगा. उन्होंने उम्मीद जताता हुए कहा कि इस वर्ष की भर्ती प्रक्रिया में लोग इसका लाभ लेंगे और युवाओं को रोजगार का एक मौका मिलेगा. उसमें युवा इसका लाभ लेकर अपने भविष्य उज्जवल करने का प्रयास करेंगे.


UP: यूपी की जेलों में बदला अंग्रेजों का कानून, 100 साल पुराने जेल के मैनुअल में किया गया बदलाव


Shahjahanpur: हरी मटर से ऐसे बनाते थे नकली काली मिर्च, पुलिस ने किया कारखाने का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार