एक्सप्लोरर
Advertisement
Uttarakhand News: जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुआ पौड़ी गढ़वाल का लाल, मई में होने वाली थी शादी
Uttarakhand News: जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल के जवान अनिल चौहान शहीद हो गए हैं. राजौरी के मेढ़र सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान उन्हें गोली लग गई.
Uttarakhand News: जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल के जवान अनिल चौहान शहीद हो गए हैं. अनिल यहां की यमकेश्वर विधानसभा में द्वारिखाल ब्लॉक के रहने वाले थे. 28 साल के अनिल 8th गढ़वाल राइफल में थे और इन दिनों जम्मू कश्मीर में तैनात थे. उनके शहीद होने की खबर से पूरे गांव में शोक पसर गया और उनके परिजनों पर तो जैसे दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा. अनिल की इसी साल मई में शादी होने वाली थी.
आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद
खबर के मुताबिक गुरुवार की तड़के अनिल चौहान कश्मीर के राजौरी के मेंढर सेक्टर में आतंकियों से मुठभेजड कर रहे थे तभी उन्हें दूसरी तरफ से गोली लग गई. अनिल चौहान 20 साल की उम्र में ही सेना में भर्ती हो गए थे. राष्ट्रीय राइफल्स में तीन साल सेवाएं देने के बाद पिछले साल ही वो आठवीं गढ़वाल राइफल्स में वापस आए थे. घर में उनकी शादी की तैयारियां चल रही थी. इसी साल मई के महीने में वो घोड़ी चढ़ने वाले थे. उनकी पोस्टिंग इन दिनों जम्मू-कश्मीर थी. अनिल के पिता बृज मोहन सिंह चौहान भी सेना से रिटायर हैं और उनके बड़े भाई भी सेना में हैं. अनिल चौहान के शहीद होने के खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया. आसपास के तमाम लोग शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे.
तमाम नेताओं ने शोकाकुल परिवार को दी हिम्मत
इस दुख की घड़ी में परिवार को हिम्मत देने पहुंचे ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा ने भी कहा कि दुख की घड़ी में वो अनिल चौहान के परिवार को साथ खड़े हैं. वहीं ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह रावत ने कहा कि इस दुखद खबर से पूरे इलाके में शोक छा गया है. कांग्रेस के नेता शैलेंद्र रावत ने भी शोकाकुल परिवार को हिम्मत बंधाई और कहा कि हमें इस खबर से बहुत दुख हुआ है, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनको अपनी शरण में ले.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion