Kotdwar: चेतावनी का असर नहीं- कोटद्वार की खोह नदी में बिजनौर के 4 लोगों की डूबने से मौत, दो की हालत गंभीर
आसपास के लोगों ने सूचना 112 पर दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 6 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है
उत्तराखंड (Uttarakhand) में पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार (Kotdwar) में यूपी (Uttar Pradesh) के जिला बिजनौर के सराय नगीना निवासी चार युवकों की खोह नदी में कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग के बीच डूबकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची कोटद्वार पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर बेस अस्पताल कोटद्वार भेज दिया. कोटद्वार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि घटना शाम 5 बजे की है. आज कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर दुर्गा देवी मंदिर के समीप नगीना निवासी 6 लोग नदी में नहा रहे थे. इस दौरान अचानक नहाते समय ये लोग डूबने लगे और बचाओ बचाओ चिल्लाने लगे.
दो की हालत गंभीर
प्रभारी निरीक्षक ने आगे बताया कि, इसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना 112 पर दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 6 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. इस घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि इनके साथ दो बच्चे भी थे जो नहा नहीं रहे थे. घटना में नदीम (42) पुत्र अनीश, जेब (29) पुत्र शाहिद, गुड्डू (24) पुत्र शाहिद निवासी निकट पुलिस चौकी नगीना बिजनौर यूपी और गालिब (15) पुत्र खालिद निवासी सीसी सराय नगीना बिजनौर यूपी की मौके पर मौत हो गयी.
शिवपाल यादव के अखिलेश यादव पर ट्वीट को सपा नेता ने बताया सही, कहा- 'उनका बार-बार किया अपमान'
पहले भी डूब चुके हैं लोग
वन विभाग और पुलिस लगातार खोह नदी में लोगों को नहाने और आखेट को लेकर चेतावनी जारी करते रहते हैं लेकिन लोगों पर चेतावनी का फर्क नहीं पड़ता और इस तरह के हादसे होते जाते हैं. जानकारों का मानना है कि खोह नदी में स्थान स्थान पर भंवर हैं जिनमें फंसकर इससे पहले भी लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वन विभाग को अब बाहर से आने वाले पर्यटकों को खोह नदी में प्रवेश से रोकने के लिए चेतावनी सूचक बोर्ड लगाने चाहिए जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.